सलमान खान पर आरोप! एक्टर ने Salman Khan पर लगाया आरोप! नाम लिए बिना बोल दी इतनी बड़ी बात फेमस एक्टर और सिंगर आसिम रियाज की एक तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. आसिम रियाज को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) से मिली थी. इस शो में वह फर्स्ट रनर-अप बने थे. आसिम की पॉपुलैरिटी को देखते हुए लोग उन्हें फिल्मों में देखने की मांग कर रहे थे.आसिम रियाज ने हाल ही में ट्विटर पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए सलमान खान पर निशाना साधा है, साथ ही उन पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया है. आसिम ने ट्वीट में लिखा, “मेरे पिता को इंडस्ट्री के एक प्रभावशाली पर्सनैलिटी से एक प्रोजेक्ट का वादा किया गया था, एक साल से ज्यादा समय तक उन्होंने इस प्रोजेक्ट का प्रचार करने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल किया, सभी बड़े मीडिया पब्लिकेशंस ने इसके बारे में बात की और इसकी पुष्टि भी की. मैं कहना चाहता हूं कि, वह सभी झूठे वादे मुझे लो नहीं करेंगे. उन्होंने मुझे जो प्रेशर और चिंता दी है, वे मुझे वह अचीव करने से कभी नहीं रोकेंगे, जो मैं अभी कर रहा हूं. राजू को होश में आने में लगेगा दो हफ्तों का समय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को पिछले 13 दिनों से होश नहीं आया है। वह अब भी अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में भर्ती हैं। पूरा देश उनकी सलामती के लिए दुआएं मांग रहा है। इसी बीच उनके स्वस्थ से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजू श्रीवास्तव को होश में आने में लगभग दो हफ्तों से ज्यादा का समय लग सकता है। राजू की सेहत के लिए उनके घरवालों ने पांच दिन की पूजा रखी है। बड़े भाई सीपी श्रीवास्तव के घर पर चल रही इस पूजा में उनकी पत्नी शिखा और बच्चों समेत पूरा परिवार शामिल हुआ है। 'पैर टूटा है पर हौंसला नहीं, योगा से ही होगा।' शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में शिल्पा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो वील चेयर पर बैठी योगा करती हुई नजर आ रही हैं । योगा शुरू करने से पहले शिल्पा बोलती हैं, 'पैर टूटा है पर हौंसला नहीं, योगा से ही होगा।' शिल्पा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोनाली फौगाट की हार्ट अटैक से गोवा में हुई भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट की मौत हो गई है। उनकी मौत हार्ट अटैक से गोवा में हुई। वहीं टिक टॉक स्टार, बिग बॉस फेम सोनाली की इस मौत से पूरे देश में, उनके समर्थकों, प्रशंसकों व फैन्स में शोक का माहौल है। वहीं अचानक हुई घटना से देश स्तब्ध है।