Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
10-Aug-2022

अमिताभ बच्चन बोले लोग मुझे गालियां देते थे और ऐसी बातें कहते थे जो मैं... अमिताभ बच्चन का छलका दर्द! लोग मुझे गालियां देते थे बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन इन दिनों बिग बी ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) होस्ट कर रहे हैं. इस दौरान अभिनेता ने ट्रोलिंग को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है.अमिताभ बच्चन का शो केबीसी 14 (KBC 14) 7 अगस्त 2022 को शुरू हुआ. कंटेस्टेंट के साथ ये शो 8 अगस्त 2022 को असली गेम शुरू हुआ था. दुलीचंद अग्रवाल और हार्दिक पटेल के बाद समित शर्मा हॉट सीट पर बैठते हैं. समित एक ऐड एजेंसी में कॉपी राइटर हैं. समित के साथ गेम खेलते हुए अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा कि, क्या वह सोशल मीडिया पर हैं तो उन्होंने हां में जवाब दिया. इसके बाद बिग बी ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल शुरू किए जाने पर अपना अनुभव शेयर किया.शो में अमिताभ बच्चन ने बताया कि, वह सोशल मीडिया के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते थे, इसलिए लोग उन्हें ट्रोल करते थे. एक्टर ने कहा, “मुझे ब्लॉगिंग के बारे में बताया गया और मैं ब्लॉग लिखना शुरू कर दिया. मैं इन चीजों के बारे में बिल्कुल भी नहीं समझता था. कई बार मैं तस्वीरों और कैप्शन को लेकर ट्रोल हो जाता हूं. लोग गालियां देते हैं. मुझे नहीं पता था कि, लोग आपके द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों पर कमेंट भी करते हैं. लोग कहते हैं ‘क्या समझता है अपने आप को’ और भी बहुत कहते हैं, जो मैं नहीं कह सकता हूं. मुझे कुछ भी पोस्ट करने से पहले बहुत सोचना पड़ता है.” अपने एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ पार्टी सुष्मिता सेन इन दिनों ललित मोदी को डेट करने को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ पार्टी करती हुई नजर आईं। दरअसल, सुष्मिता ने अपनी मां सुभरा सेन और दोस्त प्रीतम शिकारे का बर्थडे इंस्टाग्राम पर लाइ‌व सेशन के दौरान सेलिब्रेट किया। वीडियो क्लिप में सुष्मिता, रोहमन से बात करती हुई भी दिख रही हैं। नागा चैतन्य ने किया अपने टैटू के बारे में खुलासा नागा चैतन्य ने हाल ही में अपनी बाजू पर बने टैटू के बारे में खुलासा करते हुए अपने फैंस को इसे कॉपी करने से मना किया है। एक इंटरव्यू में नागा ने बताया कि इस टैटू में उनकी और सामंथा रुथ की वेडिंग डेट मोर्स कोड में लिखी हुई है। साथ ही एक्टर ने कहा कि अलग होने के बाद उन्होंने कभी इस टैटू को हटाने के बारे में नहीं सोचा है। 11 अगस्त को रिलीज हो रही ‘लाल सिंह चड्ढा’ आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। ये साल 1994 की हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। ये वही फिल्म है जिसने 678 मिलियन डॉलर, यानी 5,300 करोड़ रुपए कमाई की थी और 6 ऑस्कर जीते थे। हालांकि, इन सब उपलब्धियों के बावजूद ये एक फ्लॉप फिल्म रही। इसकी अटपटी कमाई और खर्च के कारण दुनियाभर के ट्रेड एक्सपर्ट ने इसे सक्सेसफुल फेल्योर का टैग दिया।