Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
09-Aug-2022

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का मजेदार वीडियो वायरल बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया हैं। इस वीडियो में सोना 'कभी खुशी कभी गम' एक सीन को रिक्रिएट करती हुई दिखाई दीं। इस वीडियो में सोनाक्षी के साथ उनकी दोस्त भी दिख रही हैं। सोना पू यानी करीना कपूर की तरह ही एक्टिंग कर रही हैं। अब सोनाक्षी का ये लेटेस्ट वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आया। सोनाक्षी के वर्क फ्रंट की बात करे तो एक्ट्रेस जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म डबल एक्सल में दिखाई दे सकती हैं। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन को बायकॉट करने की मांग उठी हुई है. सोशल मीडिया पर फिल्म रक्षाबंधन की राइटर कनिका ढिल्लों के पुराने ट्वीट वायरल हो रहे हैं जिसके बाद फिल्म की बायकॉट की ट्विटर पर मांग उठी है. रक्षाबंधन के बायकॉट होने पर अब अक्षय कुमार ने चुप्पी तोड़ी है. रक्षाबंधन के प्रमोशन के दौरान कोलकाता में एक इवेंट में अक्षय कुमार ने फिल्म के बायकॉट को लेकर बात की. अक्षय ने कहा- 'भारत एक आजाद देश है, जहां कोई भी कुछ भी कर सकता है, जो वो चाहता है.' शिल्पा शेट्‌टी वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में बिजी शिल्पा शेट्‌टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों रोहित शेट्‌टी की डेब्यू वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में बिजी हैं। शिल्पा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्शन सीक्वेंस का एक BTS वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दोनों एक्टर्स एक्शन सीन परफॉर्म कर रहे हैं, वहीं डायरेक्टर रोहित कैमरा लिए उन्हें शूट करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, इंडियन पुलिस फोर्स के सेट पर कोई ऐसा मोमेंट नहीं होता, जब बोरियत फील हो।' यह सीरिज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। मलाइका गार्डन में योगा करती नजर आ रही मलाइका अरोड़ा आए दिन ही सोशल मीडिया पर अपनी वर्कआउट वीडियोज शेयर करती रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें मलाइका गार्डन में योगा करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने व्हाइट लूज आउटफिट पहना हुआ है और चेयर पोज आसन कर रही हैं। वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने एक लंबा नोट शेयर कर अपने फैंस को फिट रहने के लिए मोटिवेट किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ आसान से आसन करने से आपकी लाइफ में बड़े बदलाव आते हैं।