Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Aug-2022

हादसा! 2 बसों की आमने-सामने की टक्कर मुलताई से सिवनी की ओर जा रही ओम शांति अटल बस और छिंदवाड़ा से मुलताई की ओर आ रही फौजदार बस घाट पिपरिया के पास सुबह 5:30 बजे टकरा गई। बताया जा रहा है कि दोनों बसें तेज गति में थी और सवारियों के मना करने के बाद भी ड्राइवर ने गति धीमी नहीं की। जिससे बस आमने-सामने से टकरा गई। जिसमे 10 से ज्यादा YATRI घायल हुए है वही 4 पैसेंजर्स की हालत गंभीर बताई जा रही है। काजू-बादाम से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान भी गायब भोपाल Bhopal में चोरों के हौसले कितने बुलंद होंगे इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रविवार की देर रात चोरों ने दमोह के पथरिया विधानसभा क्षेत्र से बीएसपी की चर्चित विधायक रामबाई सिंह MLA Rambai के बंगले पर धावा बोल दिया. बताया जा रहा है कि चोर बंगले से इलेक्ट्रॉनिक्स सहित बहुत सा सामान चुराकर ले गए. इतना ही नहीं चोरों ने विधायक के बंगले पर रखे काजू बादाम भी नहीं छोड़े और उन्हें भी चुराकर ले गए. बीजेपी की कमजोर हुई साख को बचाने का प्लान निकाय चुनावों के नतीजे आने के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. मध्यप्रदेश में RSS प्रमुख मोहन भागवत के दौरे और RSS की सक्रियता से कांग्रेस की चिंता बढ़ गयी है. कांग्रेस इसे बीजेपी की कमजोर हुई साख को बचाने का प्लान बता रही है. वैराग्यनंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा को रेप के आरोप में गिरफ्तार वैराग्यनंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ग्वालियर के गोला का मंदिर इलाके की एक होटल से मिर्ची बाबा को पकड़ा गया। क्राइम ब्रांच और भोपाल पुलिस भी साथ थी। बाबा पर एक दिन पहले ही 24 साल की महिला ने भोपाल के महिला थाने में केस कराया है। पीड़िता रायसेन की रहने वाली है। भोपाल में फिर पकड़े गए JMB के दो आतंकी NIA ने भोपाल से जमात ए मुजाहिदीन (JMB) के दो आतंकियों को किया गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम हमीदुल्ला उर्फ राजू गाजी और मोहम्मद सहादत हुसैन हैं। पकड़े गए दोनों आरोपी मूल रूप से बांग्लादेश के रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों पर JMB के विचारों को फैलाने की साजिश करने का आरोप है। जांच एजेंसी ने इन्हें ईंटखेड़ी इलाके से पकड़ा है। इटारसी-बैतूल रेलवे ट्रैक पर डिब्बा पटरी से उतरा इटारसी-बैतूल रेल लाइन पर सोमवार शाम हादसा हो गया। यहां शाम करीब 6:30 बजे लाइन स्टोन से भरी मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया। हादसा मरामझिरी रेलवे स्टेशन पर डाउन ट्रैक पर हुआ। घटना के बाद आमला से ब्रेकडाउन वैन मौके पर पहुंच गई है। घटना से ट्रेन यातायात भी प्रभावित हुआ है। प्राइमरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का रिजल्ट घोषित मप्र प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने प्राइमरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2020 (TET) का रिजल्ट सोमवार शाम को घोषित कर दिया। 25 मई को हुई इस परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के स्क्रीनशॉट लीक हुए थे,