दिग्विजय ने पकड़ी पुलिस की कॉलर! दिग्विजय सिंह ने पकड़ी Police की कॉलर , BJP ने सोनिया गांधी से की शिकायत दिग्विजय सिंह ने पकड़ी पुलिस की कॉलर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में विश्वास सारंग ने लिखा है कि दिग्विजय सिंह को गुंडा कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाएं. बता दें कि शुक्रवार को जिला पंचायत चुनाव के दौरान हुए एक घटनाक्रम में दिग्विजय सिंह ने एक पुलिस अधिकारी का कॉलर पकड़ लिया था. इसी को लेकर विश्वास सारंग ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर यह सलाह दी है. 40 में bhajpa और 10 जिलों में कांग्रेस जीती प्रदेश पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में 52 में से 51 जिला पंचायतों में अध्यक्ष के चुनाव हुए। 40 में BJP और 10 जिलों में कांग्रेस जीती। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी चौंकाते हुए एक जिला पंचायत अध्यक्ष बना लिया। 6 जिले ऐसे रहे, जहां BJP को सिर्फ 1 वोट से जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी मिली। तीन जिले ऐसे हैं, जहां सिक्का या चिट्ठी निकालना पड़ी। ये तीनों BJP के पक्ष में गईं। भोपाल में BJP जोड़तोड़ कर अध्यक्ष बनाने में कामयाब रही। यहां कांग्रेस के सदस्य को BJP ने जिला पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवार बना दिया। सीहोर में पंचायत चुनाव में हार की खीझ सीहोर में पंचायत चुनाव में हार की खीझ कैंडिडेट ने जीते हुए कैंडिडेट की पिटाई कर निकाली। भोपाल से 50 किलोमीटर दूर सीहोर के ग्राम बरखेड़ा हसन पंचायत के पंच राकेश राजपूत को लाठियों से पीटा गया। इसका VIDEO सामने आया है। सरकारी मेडिकल कॉलेज से रैगिंग का मामला इंदौर के बाद अब रतलाम के सरकारी मेडिकल कॉलेज से रैगिंग का मामला सामने आया है। हॉस्टल में जूनियर्स को कतार में खड़ा कर सीनियर्स ने रैगिंग ली। जूनियर्स को थप्पड़ मारे। इतना ही नहीं, मौके पर पहुंचे वार्डन डॉ. अनुराग जैन से भी सीनियर स्टूडेंट्स ने बदतमीजी की। उन पर शराब की बोतलें फेंकी। केबल ऑपरेटर पर धारदार हथियार से हमला इंदौर के चन्दन नगर थाने की ग्रीन पार्क कॉलोनी में शुक्रवार-शनिवार रात तीन बजे एक केबल ऑपरेटर की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम फारूक पुत्र अजीज है। रात में उसके घर एक व्यक्ति हथियार लेकर पहुंचा था। उसने आवाज देकर फारूक को घर के नीचे बुलाया। फारुक नीचे आया तो उस पर हमला कर फररार हो गया।