सावन का दूसरा सोमवार यानि शिव की भक्ति से सबसे अच्छा दिन। मान्यता है कि शिव को सोमवार का दिन सबसे ज्यादा प्रिय होता है इसलिए इस दिन शिव की भक्ति और उनका जलाभिषेक करने पर शिव की कृपा अपार मिलती है।यह भी माना जाता है कि शिव सावन के पूरे महीने अपनी ससुराल कनखल में ही निवास कर यही से सृष्टि का संचालन और लोगो का कल्याण करते हैं। हरिद्वार के शिव मंदिरों में भोले शिव का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है क्योंकिि करोना कॉल के 2 वर्ष बाद सावन के सोमवार पड़ रहै है पशुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा पशु टीकाकरण अभियान को इन दिनों प्रदेश भर में चलाया जा रहा है जिस के संबंध में पशुपालन निदेशक प्रेम कुमार ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार पशुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए संघन पशु टीकाकरण अभियान इस समय प्रदेश भर में चलाया जा रहा है। जिसके तहत प्रदेश को 20 लाख से अधिक की डोज उपलब्ध कराई गई है जिसको 10 अगस्त तक प्रदेश भर में पशुओं को लगाने का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सचिव आर राजेश कुमार ने प्रेमनगर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया है। एनएचएम निदेशक के साथ अस्पताल में की गई छापेमारी में प्रभारी सचिव को कई खामियां देखने को मिली है। जिसके बाद तत्काल सचिव ने खामियां दुरस्त करने के निर्देश दिए है। प्रभारी सचिव का कहना है कि अस्पताल में कई तरह की अव्यवस्था सामने आई है। जिसको लेकर निर्देशित किया गया है कि इनका सुधार करे। जिसके बाद जल्द दोबारा से निरीक्षण कर कमी पाए जाने पर एक्शन भी लिया जाएगा। आज आम आदमी पार्टी विकास नगर कार्यकर्ताओ ने हरबर्टपुर में कावडियों को फल और पानी वितरित कर कावंड़ सेवा की।आप प्रदेश उपाध्यक्ष डिम्पल सिंह ने कहा, सावन का ये पावन महीना सभी के जीवन मे खुशियों को लाये। हम सभी आज कावंड़ सेवा कर अपने को भाग्यशाली मानते है हम सभी खुशनसीब है कि हम सभी को ये मौका मिला। इतनी दूर से पैदल आना किसी तप से कम नही है। भक्ति और श्रद्धा शक्ति हमारे इन भाइयों में ऊर्जा का संचार करती है जिससे ये इतना कठोर तप कर पाते है। उत्तराखंड की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य की एक चिट्ठी आजकल चर्चाओं में है आंगनवाड़ी कार्यकृतियों के लिए जारी की गई चिट्ठी का विवाद बढ़ते देख कैबिनेट मंत्री ने आज इस पर सफाई दी है साथी कैबिनेट मंत्री ने इस चिट्ठी विवाद को पत्रकारों के लिए गलतफहमी भी बताया है.