Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
21-Jul-2022

कंगना और अनुपम खेर का वीडियो वायरल! कंगना रनोट और अनुपम खेर का वीडियो तेजी से वायरल एक्ट्रेस कंगना रनोट ने अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग शुरू कर दी है। इसी बीच कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि अनुपम खेर सेट पर कंगना के लिए उनका पसंदीदा कढ़ी-चावल लेकर आए। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'पसंदीदा अभिनेता @anupamkher और पसंदीदा खाना,कढ़ी चावल और सूखे आलू। वाह !! जीवन सेट है' किच्चा सुदीप को हुआ कोरोना, घर पर क्वारैंटाइन कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म विक्रांत रोना के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था, लेकिन डॉक्टर्स की सलाह के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। फिलहाल वह अभी घर पर क्वारैंटाइन हैं और आराम कर रहे हैं। मोस्ट अवेटेड फिल्म लाइगर का ट्रेलर आउट विजय देवरकोंडा की मोस्ट अवेटेड फिल्म लाइगर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म से विजय अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। इसमें विजय के साथ अनन्या पांडे और रोनित रॉय भी नजर आएंगे। वहीं फेमस बॉक्स माइक टाइसन एक कैमियो में दिखेंगे। फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी। कंपोजर जुबीन गर्ग को गुवाहाटी के अस्पताल में भर्ती पॉपुलर सिंगर-म्यूजिक कंपोजर जुबीन गर्ग को गुवाहाटी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुबीन को बाथरूम में गिरने से सिर में चोट आई थी, इसके बाद उन्हें असम की डिब्रूगढ़ डिस्ट्रिक्ट के संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। हालांकि, बाद में जुबीन को शाम को एयरलिफ्ट कर आगे के इलाज के लिए गुवाहाटी के हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। सनी लियोनी ने वर्कआउट वीडियो शेयर किया सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर एक्सरसाइज करते हुए वीडियो शेयर किया है जिसमें वह क्रंचेज करते हुए फ्राइज खाती नजर आ रही हैं. सनी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.