Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
14-Jul-2022

सीहोर के प्राचीन श्री राधेश्याम मंदिर गल्ला मंडी सीहोर एवं श्री रामलला बड़ा मंदिर बढ़ियाखेड़ी के श्री महंत एवं दोनों मंदिरों के संचालक श्री महंत नारायण दास जी के द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर महेश जो कि लगभग 10 वर्षों से राधे श्याम मंदिर गल्ला मंडी सीहोर में रहकर भगवान वा महंत नरसिंह दास जी के शिष्य श्री महंत नारायण दास जी की सेवा कर रहे है श्री महंत नारायण दास जी द्वारा 13 जुलाई 2022 दिन बुधवार को महेश दास को भद्र ,नामकरण ,जनेऊ ,कंठी, एवं तिलक, पंच संस्कार करते हुए परंपरागत साधु संत एवं ब्राह्मण एवं अन्य भक्तों के समक्ष अपना शिष्य बनाया साथ ही आज 14 जुलाई दिन गुरुवार को हवन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया आयोजन में बड़ी संख्या में संत समाज के लोग एवं अनेकों भक्त उपस्थित रहे जिनकी उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ