स्ट्रीट डॉग पर चढ़ा दी 1 करोड़ की मर्सिडीज इंदौर में एक रईसजादे ने एक करोड़ की मर्सिडीज कार से स्ट्रीट डॉग को रौंद डाला। डॉग रोड पर बैठा था, तभी पीछे से आए मर्सिडीज कार चालक ने स्ट्रीट डॉग को देखकर पहले गाड़ी की रफ्तार कम की। कुछ सेकंड में ही उसके ऊपर कार चढ़ा दी। कार के पहिए के नीचे आकर स्ट्रीट डॉग दर्द से छटपटाने लगा। इसके बाद चालक वहां से फरार हो गया। घटना मंगलवार दोपहर की है। इसका वीडियो सामने आया है। वैन 200 फीट गहरी खाई में गिरी बुरहानपुर के मोमीनपुरा से एक ही परिवार के 16 सदस्य वैन एमपी-68 सी-2832 से पिकनिक मनाने असीरगढ़ गए थे। मौसम खराब होने और तेज बारिश के कारण परिवार दोपहर 3.30 बजे वापस लौटने के लिए निकला। वैन नीचे उतर रही थी, तभी पहाड़ी से पत्थर और मलबा वैन पर गिरा। इससे वैन अनियंत्रित हो गई और सीधे खाई में जा गिरी। कई पलटियां खाने के बाद 200 फीट की गहराई में रुकी। लोगों ने रस्सी डालकर 14 लोगों को बचाया। MP में बारिश से नदी-नाले उफान पर मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। नदी-नाले उफान पर हैं। ताप्ती और कुंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर है।मौसम विभाग ने भोपाल सहित 16 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।