Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Jul-2022

इछावर में नगर परिषद चुनाव का रंग अब पर्टियों के उम्मीदवारों के साथ-साथ नगर के लोगों पर भी चढने लगा है। कांग्रेस और भाजपा के बडे नेता भी नगर में सक्रिय दिखाई दे रहे है। नगर में 13 जुलाई को चुनाव होना है। नगर के 15 वार्डो में दोनों पार्टियों के प्रत्याशीयो के साथ ही निर्दलीय प्रतयषीयों ने अपनी ताकत झोकना शुरू कर दी है। कांग्रेस के सचिव अभय मेहता ने शनिवार को नगर के वार्ड क्रमांक 4 मे कांग्रेस प्रत्याशी संतोष गुप्ता और वार्ड 5 मे कांग्रेस प्रत्याशी इकतेदार मुन्ने के पक्ष में मतदाताओं से जनसंपर्क कर चुनाव प्रचार किया और कांग्रेस प्रतयषीयों के पक्ष में वोट मांगे । वही इस बार नगर में भाजपा कांग्रेस से बागी निर्दलीयो ने कांग्रेस भाजपा के उम्मीदवरो की नींद हराम कर दी है । निर्दलीय pratayashभाजपा काँग्रेस को भरी नुकसान पहुचा रहे है।