Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Jul-2022

बुधनी जनपद और ग्राम पंचायत का तीसरे चरण के लिए 8 जुलाई को मतदान होना है । बुधनी जनपद के बार्ड 5 से ईमानदार कर्मठ और मिलनसार प्रतिभा के साथ ही स्थानीय व्यक्तित्व के धनी अरविंद दुबे पांगरा वाले मैदान में है। अरविंद दुबे घर घर पहुँच कर अपना समर्थन जुटा रहे है जिन्हें वार्ड का स्थाई निवासी और उनकी व्यक्तिगत छवि के कारण लोगों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है दुबे लोगों से अपील कर रहे है मुझे सेवा का मौका दे बेसे दुबे भाजपा के गंभीर नेता है वे मुख्यमंत्री और सांसद सहित पूर्व विधायक के बहुत करीबी है इसके अलावा दुबे ने क्षेत्र के लिए पहले भी काम में कोई कभी नही होने दीं उन्होंने विगत 30 वर्ष के राजनीतिक जीवन मे वार्ड का विकास किया ग्राम मोगरा में सोसाइटी खुलवाई तो आबलीघट को पर्यटक स्थल भी घोषित करवाने में अथक प्रयास किया है। साथ ही धडाधड़ी आश्रम सहित नर्मदा तट के कई आश्रमो में सदस्य रहे हे दुबे देवी धाम सलकनपुर में ट्रस्ट के सदस्य भी है यही दुबे के जनाधार का कारण है जनपद के इस वार्ड में 9 प्रत्याशी मेदान में हे यहाँ बार्ड में मोगरा ,पांगरा, आबलीघट, फुलाड़ा,पानगुराडिया ,माजरकुईपंचायत आती हे। इस वार्ड से स्थनीय भाजपा नेता अरविंद दुबे है तो बाहरी प्रत्याशी होकर युवा नेता राजेश राजपूत भी चुनाव मेदान में हे अरविन्द दुबे की इन्ही से सीधी टक्कर है अब देखना हे की क्या परिणाम आता है ।