Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Jun-2022

अनिल शर्मा बबली की जन सभा में उमड़ा जन सैलाब राजा लिल्हारे ने किआ जनसम्पर्क विश्व हिंदू परिषद बजरंग प्रखंड बिरसा ने पुतला दहन कर ज्ञापन सौंपा! बालाघाट क्षेत्र के प्रतिष्ठित परिवार से जुड़े अनिल शर्मा बबली जो कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 20 से चुनाव लड़ रहे है उनको जनता का भारी समर्थन मिलता हुआ दिखाई दे रहा है इसी क्रम में २९ जून को लालबर्रा बस स्टैंड पूर्व सांसद कंकर मुुंजारे के समर्थन में अनिल शर्मा ने जन सभा को संबोधित किया। इस सभा में क्षेत्र की जनता का जन सैलाब उमड़ा हुआ दिखाई दिया यहीं नहीं उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि जनता से यही अपील है कि क्षेत्र क्रमांक २० से जिला पंचायत सदस्य चुने और अपने क्षेत्र का विकास कराये। बालाघाट. जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक २ से सदस्य के रूप में निर्दलीय प्रत्याशी समाजसेवी राजा लिल्हारे का क्षेत्र में सघन जनसंपर्क चल रहा है जिसमें मतदाताओं का अपार जन समर्थन मिल रहा है।राजा लिल्हारे ने चर्चा के दौरान कहा कि मेरे द्वारा विगत १२ वर्षो से जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण करने का प्रयाय किया गया है। उनके सुख दुख में हमेशा साथ रहा हूं और आगे ीा हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में काफी कार्य किये है जिससे क्षेत्र की जनता का अच्छा स्नेह मिल रहा है। क्षेत्र की जनता एक सच्चे नेता के साथ में है। गरीब जरूरत मंद महिलाओं को घर में ही रोजगार मिल सकें इस उद्देश्य से सिलाई मशीन में प्रदान किया गया जिससे कुछ महिलाएं सिलाई कर अपने परिवार का जीवन यापन कर रही है। राजा लिल्हारे ने कहा कि मेरे पिता द्वारा भी लोधी समाज के लिए छात्रावास बनाने जमीन दान दिया गया है और उन्हीं की राह में चलकर मेरे द्वारा भी समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। राजस्थान उदयपुर में दिनदहाड़े हिंदू युवा कन्हैया लाल की दुकान में घुसकर नृशंस हत्या की गई है उदयपुर में हत्या के बाद स्लामिक जेहादी हत्यारों द्वारा धमकी भरा विडीओ जारी करना देश की संप्रभुता को चुनौती है इस जघन्य घटना व बर्बर इस्लामिक जिहाद व आतंकवाद के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड बिरसा के विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री लखन पंचवे बजरंग दल जिला संयोजक दीपक शरणागत विश्व हिंदू परिषद प्रखंड बिरसा अध्यक्ष राजेशदास भासंत खंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार धुर्वे. नगर संयोजक सुनील तूरकर. सविता नंदन जयसवाल. सुनील अग्रवाल. पवन बौद्ध. उमा प्रजापति. एवं हिंदू समाज मौजूद रहे कार्यकर्ताओं द्वारा बिरसा ब्लाक चौराहा में पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया और तहसीलदार महोदय के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया किरनापुर के क्षेत्र क्रमांक 4 के प्रत्याशी दुर्गेश बिसेन को जनता ने लिया हाथो-हाथ बालाघाट। किरनापुर विकासखंड सहित कल 1 जुलाई को मतदान संपन्न होना है जिसके लिए प्रत्याशी दुर्गेश बिसेन ने पूरी ताकत लगाकर प्रचार किया और घर घर जाकर जनता से समर्थन मांगा लेकिन 30 जून की शाम से यह तीन विकासखंडो में प्रचार थम गया है । किरनापुर विकासखंड के क्षेत्र क्रमांक 4 की बात करे तो यहां पर त्रिकोणीय मुकाबला है क्योंकि बसपा समर्थित दुर्गेश बिसेन. भाजपा समर्थित भुवनसिंह पारधी और कांग्रेस समर्थित डाली कावरे है। इस संबंध में बसपा समर्थित दुर्गेश बिसेन ने चर्चा के दौरान बताया कि क्षेत्र क्रमांक 3 में मेरे द्वारा किए गए विकास कार्य के बलबुतों के कारण जनता ने मुझे जिला पंचायत सदस्य बनाने का मन बना लिया है। बता दे कि इसके पूर्व दुर्गेश बिसेन क्षेत्र क्रमांक 3 से जिला पंचायत सदस्य रह चुके है लेकिन जिला पंचायत 4 के रहवासियों का भी कार्य को किया है सिंचाई विभाग के गाडादान पुल से गिट्टी के ४० - ५० टन के टिप्पर हो रहे पार भारी वाहनों के आवाजाही एवं टकराने से हो रहा पुल क्षतिग्रस्त वारासिवनी - तहसील मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत कायदी के बनियाटोला मे किसानों को सिंचाई के लिए बहने वाली मुख्य नहर से लगी हुई गिट्टी की खदानों के कारण स्थानीय निवासियों एवं किसानों को परेशानियों का सामना कारण पद रहा है । ग्रामीणों के द्वारा नहर खनिज एवं राजस्व विभाग में बार बार षिकायत करने के बावजूद खदान संचालक अपने रसूख के बल पर ग्रामीणों की आवाज दबाने में कामयाब हो रहा है । जिसके कारण अब किसानों एवं ग्रामीणों मे आक्रोष पनप रहा है जो कभी भी आंदोलन का रूप ले सकता है । ग्रामीणों ने बताया कि बनियाटोला में मुख्य नहर से लगी हुई अनेक गिट्टी की खदाने संचालित हो रही है । जिसके 100 साल पुराने गाडा दान पुल से भारी भारी वाहन दिन रात चलते है । पुल सकरा होने के कारण कई दफा भारी वाहन पुल से टकरा जाते है और फस जाते है जिसके कारण जहां पुल क्षतिग्रस्त हो रहा है तो वही मनरेगा से बनी कच्ची सडक कीचड नुमा हो गई है । भारी वाहनों की आवाज के कारण रात मे सो नही सकते । वही दिन मे बच्चे खेलते रहते है कभी दूर्घटना की संभावना बनी रहती है ।