Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Jun-2022

इंदौर में गुंडों ने अधेड़ की चाकू से काट दीउंगली madhyapradesh में गुंडों का आतंक badhta hi jaa raha hai इंदौर में गुंडों ने अधेड़ की चाकू से उंगली काट दी। 55 साल के रमेश का कसूर सिर्फ इतना था कि, गुंडे 12 साल के बच्चे को बेरहमी से पीट रहे थे, रमेश उसे बचाने की कोशिश कर रहा था। तभी दो और गुंडे कार से निकले और चाकू निकालकर उंगली काट दी। उंगली जमीन पर गिर गई और सभी भाग निकले। राजधानी भोपाल में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम सेना भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ स्कीम के विरोध में सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है। इसे देखते हुए राजधानी भोपाल में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। राजधानी के पांच रेलवे स्टेशन और चार बस स्टैंड के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है। मांडविया ने कहा- देश में बढ़ेंगे 1 लाख डॉक्टर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया (Dr. Mansukh Mandaviya) भोपाल पहुंचे. यहां उन्होंने भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर निरीक्षण ( बीएमएचआरसी BMHRC ) कर गैस पीडित संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की और उनकी परेशानियों को जाना. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता बढ़े इसके लिये केंद्र सरकार ने सीटों में वृद्धि कर 1 लाख कर दिया है. इससे देसभर में डॉक्टरों की वृद्धि होगी और कॉलेजों में फैकल्टी की कमी भी पूरी हो सकेगी चुनावी पर्चा फाड़ा, सरिए से बच्चे की चमड़ी उधेड़ दी छतरपुर में चुनाव प्रचार घातक हो गया। मामला सिविल लाइन थाना इलाके के पुछी गांव का है। गांव के बालादीन कुशवाहा के 12 साल के बच्चे ने खेल-खेल में पड़ोसी के दरवाजे पर लगा पंचायत चुनाव के प्रत्याशी का पोस्टर फाड़ दिया। पड़ोसी इस प्रत्याशी का समर्थक है। घटना से नाराज पड़ोसी बच्चे को अपने घर के अंदर खींच ले गया और लोहे की रॉड से उसकी पिटाई की। बच्चे की पीठ और हाथ में गंभीर चोट आई है। विदिशा समेत भोपाल में होगी मानसून की एंट्री सोमवार को उज्जैन, मंदसौर, शाजापुर, राजगढ़, विदिशा समेत भोपाल में मानसून की एंट्री हो जाएगी। एक दिन बाद यानी मंगलवार तक यह इंदौर को भी तरबतर करने लगेगा।