Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Jun-2022

यूनाईटेड नेशन द्वारा 17 सेक्टर जो संस्थाएँ अलग अलग सेक्टर में बेहतर कार्य कर रही है। उनको नियोजन विभाग द्वारा ऐसे सेक्टर को चिन्हित के साथ उनको द्वारा किए जा रहे हे उनके कार्यों का मूल्यांकन कर उनको सम्मानित करने के लिए कहा गया हे आज उत्तराखंड में 17 ऐसे सेक्टर जिनके एनजीओ या संस्थाओं द्वारा उत्तराखंड मे बेहतर कार्य किया जा रहा हे ऐसी 17 संस्थाओ को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सम्मानित किया गया पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने साफ किया है कि चार धाम यात्रा में आ रहे यात्रियों को हरिद्वार और ऋषिकेश में रोकने का कोई औचित्य नहीं है तीरथ सिंह रावत ने साफ किया है कि जो व्यक्ति अपने घर से यात्रा के लिए निकल पड़ा हो तो फिर उसे यात्रा में जाने के लिए नहीं रोका जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि इससे पहले भी चार धाम यात्रा में श्रद्धालु आया करते थे पहले के समय में यह भाव हुआ करता था कि बद्रीनाथ केदारनाथ से वापस लौटेंगे या नहीं। तब आज हम सोनप्रयाग और गौरीकुंड तक पहुंच चुके तीर्थयात्री को वापस कैसे लौटा सकते हैं। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा में यात्री देशभर के कोनो कोनो से आते हैं, ऐसे में उसकी भावना को देखते हुए उसे दर्शनों के लिए रोकना उचित नहीं है। खाद्य विभाग की ओर से राशन कार्ड में हो रही धांधली को लेकर, पात्र को हां और अपात्र को ना, अभियान पूरे प्रदेश भर में चलाया गया जिसमें लगभग 58 हजार 374 राशन कार्ड सरेंडर किये गए हैं जिनमें से सबसे ज्यादा चमोली जिले मैं राशन कार्ड धारक अपात्र पाए गए हालांकि विभाग की ओर से फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने कहा पूरे प्रदेश में 58 हजार 374 कार्ड सरेंडर किये गए जिनमे से पीएचएच के 38 हजार 873 ओर अंत्योदय के 4 हजार 820 कार्ड सरेंडर किये गए आगे आने वाले समय मे यह कार्ड पात्र व्यक्तियों को सरेंडर किये जायेंगे । नगर पालिका परिषद मसूरी की बोर्ड बैठक में नगर पालिका में छह सीसीटीवी कैमरे लगाने, लाइब्रेरी में पालिका की भूमि पर एमडीडीए के माध्यम से दुपहिया पार्किग निर्माण हेतु अनापत्ति देने, घाटे में चल रही लोकल बस को ठेके पर देने, पालिका की भूमि पर हुड़को से लोन लेकर चार पार्किग निर्माण करने, इंद्रमणि बडोनी चौक पर पहाड़ के गांधी की आदम कद प्रतिमा लगाने सहित अनेक प्रस्ताव पास किए गये निर्जला एकादशी का पावन त्यौहार होने के चलते आज नगर के तमाम मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई दी जहां निर्जला एकादशी पर भारत देश में तमाम श्याम, कृष्ण प्रेमी एकादशी पर व्रत करते हैं वही निर्जला एकादशी का आज पर्व होने के चलते तमाम जगह मीठे पानी की छबील लगाकर राहगीरों को शरबत बांटा गया