Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
09-Jun-2022

टॉलीवुड इंडस्ट्री की बड़ी शादी! रजनीकांत और कमल हासन समेत कई सेलेब्स होंगे शामिल बॉलीवुड में शादी के बाद अब बारी टॉलीवुड इंडस्ट्री की है। एक्ट्रेस नयनतारा अपने बॉयफ्रेंड डायरेक्टर विग्नेश सिवन से आज यानी 9 जून को शादी के बंधन में बधने जा रही हैं। शादी के चेन्नई के पास महाबलिपुरम के एक रिसॉर्ट में होगी। यहीं 10 जून को रिसेप्शन भी रखा गया है। इस रिसेप्शन में साउथ इंडस्ट्री समेत बॉलीवुड से के कई सेलेब्स भी शामिल होंगे।शाहरुख खान कोविड से रिकवर हो गए हैं और वह नयनतारा की शादी में शामिल होने महाबलिपुरम पहुंचे हैं। शाहरुख और नयनतारा फिल्म 'जवान' में साथ काम कर रहे हैं। भूल भुलैया 2 के आगे सम्राट पृथ्वीराज हुई फेल Kartik Aaryan की भूल भुलैया 2 के आगे सम्राट पृथ्वीराज फेल हो गई है , फिल्म ने तीनों हफ्तों में 159.23 का कलेक्शन कर डाला है. कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया के सामने बॉक्स ऑफिस पर धाकड़, सम्राट पृथ्वीराज जैसी कई बड़े स्टार्स की फिल्में आईं. पर टिक कोई नहीं पाई. 59 साल के हुए हाॅलीवुड के फेमस एक्टर जाॅनी डेप हाॅलीवुड के फेमस एक्टर जाॅनी डेप आज 59 साल के हो चुके हैं। अपनी दमदार एक्टिंग और स्टाइल से जाॅनी फैंस के दिलों पर राज करते हैं। यह वहीं हैं जिन्हें लोग 'पायरेट्स ऑफ कैरेबियन' के 'जैक स्पैरो' के रूप में जानते हैं। जाॅनी इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। उनकी एक्स वाइफ अम्बर हर्ड ने उन पर मानहानि का केस कर दिया था। इस केस का फैसला भी आ गया है। बहस और गवाहों के बाद आए फैसले के मुताबिक जॉनी डेप की जीत हुई।