Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Jun-2022

कम समय में पैसा डबल करने के मामले में फिलहाल न्यायिक रिमांड पर चल रहे ग्राम छिंदीकुआ निवासी अजय तिड़के ने जमानत मिलने में हो रही उहापोह की स्थिति के बाद त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए राजनितिक सफर की शुरूआत करने का फैसला लिया है, इसके लिए पुलिस सुरक्षा के बीच अजय तिड़के को सरपंच पद का नाम निर्देशन पत्र भरने लाया गया तो उनके समर्थकों ने जमकर अजय तिड़के जिंदाबाद के नारे लगाए और जीतने की घोषणा भी कर डाली। इस बीच लोगों के पैसे लौटाने को लेकर भी वहा मौजूद लोगों के सवालों के जवाब भी अजय तिड़के ने दिए। इस पूरे वाकये के कई मायने निकलकर सामने आ रहे है और अब सरपंच पद का चुनाव अजय तिड़के जेल से लड़ते है या चुनाव के पहले जमानत मंजूर हो जाती है यह देखने वाली बात होगी।