Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-May-2022

भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष की अग्रिम जमानत ख़ारिज ओबीसी आरक्षण पर सरकार ले रही झूठा श्रेय- विधायक उइके जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता २७ को सोशल मीडिया व्हाट्सएप "जय माता दी" नामक ग्रुप पर भाजपा किसान मोर्चा लालबर्रा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र परिहार द्वारा ११ मई को विशेष जाति समुदाय के धर्मगुरु एवं उनकी पुत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट कर सार्वजनिक वायरल किया गया जिससे मुस्लिम जाति समुदाय की भावना आहत हुई जिस पर पुलिस द्वारा सांप्रदायिकता भड़काने और शांति भंग करने के आरोप में भाजपा किसान मोर्चा लालबर्रा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र परिहार पर मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया था। अनुविभागीय अधिकारी संदीप सिंह एवं थाना प्रभारी अमित भावसार ने मस्जिद में पहुंचकर सामाजिक बंधुओं को समझाइश देते हुए १ सप्ताह में आरोपी की गिरफ्तारी की बात कही लेकिन आरोपी आज तक पुलिस गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय आने के बाद मध्यप्रदेश सरकार व भाजपा नेता झूठा श्रेय ले रहे है। कांग्रेस सरकार के समय पंचायत व निकाय चुनाव में 50 से 75 प्रतिशत आरक्षण दिया जाता था। ये उक्त बाते बैहर विधायक संजय उइके ने कही उनका कहना है की ट्राइबल क्षेत्र में पंचायतों के आरक्षण में ओबीसी वर्ग के लिए एक भी पंचायतों में पद आरक्षित नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था कोई नई नहीं है ये पहले से ही है। भाजपा पार्टी ओबीसी आरक्षण के नाम पर अन्य पिछड़ा वर्ग को गुमराह करने का कार्य कर रही है। जिला तैराकी संघ बालाघाट के तत्वाधान में 33 वीं जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन 27 मई को सुबह 8 बजे से ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल डोंगरिया के स्वीमिंग पुल में आयोजित किया गया है। जिसमें जिले के करीब 40 प्रतियोगियों द्वारा शामिल होकर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया जावेगा। प्रतियोगिता में जूनियर, सब जूनियर और सीनियर खिलाड़ी, तैराकी के 17 इवेंट में आयोजित 50 मीटर 100 मीटर, बेक स्टोक, फ्री-स्टाईल ब्रेस्ट स्टोक और बटर लाई विधा में सहभागिता करेंगे। जिसमें चयनित खिलाडिय़ों को इंदौर के लक्ष्मणसिंह गौर तरणताल में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इन दिनों तेज गर्मी से अपने कंठ की प्यास बुझाने के लिए वन्य प्राणी जंगलों से भटककर सड़क तक पहुंच रहे है तो कहीं आवारा कुत्तों का शिकार हो रहे है। इसी तरह का एक नजारा शहर से लगे रेंजर कॉलेज स्थित बजरंग घाट मार्ग पर है इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक यहाँ बढ़ गया है इस आतंक के चलते गुरूवार की सुबह आवारा कुत्तों ने नर हिरण पर हमला कर शिकार किया हालांकि उस स्थान पर लोग मौजूद थे जिन्होंने घायल हिरण को बचाने का प्रयास किया फिर भी गंभीर रूप से घायल हो चुके हिरण की मौत हो गई। मध्यप्रदेश कर्मचारी कांंग्रेस बालाघाट का 30 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम गुरूवार को पूर्व जिला अध्यक्ष अंगिरा तिवारी और कांग्रेस कमेटी जिला कार्यकारी अध्यक्ष नितिन भोज के मुख्या आतिथ्य में मनाया गया। इस दौरान संगठन को मजबूती प्रदान करने विस्तार से चर्चा हुई। इस संबंध में संगठन के जिलाध्यक्ष सजल मस्की ने बताया कि कर्मचारियों की प्रमुख मांग पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन, स्थाई कर्मी को अनुकपा नियुक्ति का लाभ, प्रतिवर्ष अर्जित अवकाश का लाभ न मिलने सहित अन्य मांगों को लेकर आगामी समय में बड़ा आंदोलन करने रणनीति तैयार की गई है । उकवा जनपद पंचायत परसवाड़ा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत लगमा मे मनरेगा योजना के तहत तालाब निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो कि कार्य दिवस पूर्ण हो जाने पर भी तलाब निर्माण कार्य शेष रह गया जिसे पूर्ण करने हेतु ग्रामीण और 60 मजदूरों ने अपनी जनभागीदारी को महत्व देते हुए ग्राम प्रधान,सचिव, रोजगार साहयक एवं पंच गण मेटो के साथ तालाब का अधूरा शेष बचा कार्य को पूरा करने का फैसला कर सभी ग्रामीणों ने जनभागीदारी के साथ एक दिवस का श्रमदान करते हुए तालाब से 5 फिट मिट्टी बाहर निकाल कर 2 फिट पानी तलाब में संग्रहण किया जो पानी विशेषकर मवेशियों एंव अन्य जीव जन्तुओं के लिए भीषण गर्मी के दिनों में एक पुण्य कार्य कर जल ही जीवन को महत्व देकर ग्रामीण एवं पंचायत परिवार के समस्त सदस्यों में काफी उत्साह देखने को मिल। ग्रामीणों ने अपने गांव के नदी नालो एंव कुओं को साफ-सुथरा करते हुए और सामुदायिक तालाब को सामूहिक रूप से श्रमदान कर एक मिसाल पेश की है कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने आज 26 मई को जिले के नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक लेकर नगरीय क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी सतिश मटसेनिया नगरीय निकाय बालाघाट, वारासिवनी, मलाजखंड, बैहर, लांजी व कटंगी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सांसद, विधायक निधि एवं खनिज निधि से स्वीकृत कार्यों की भी समीक्षा की गई।