Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
23-May-2022

बच्चन परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, इस करीबी सदस्य का हुआ निधन अभिषेक बच्चन पर टूटा दुखों का पहाड़, बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन हाल ही में अपनी पत्नी और बेटी आराध्या बच्चन के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 अटेंड कर के लौटे हैं और घर आते ही उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घर लौटते ही अभिषेक को एक बुरी खबर मिली है जिससे उनका दिल टूट गया है. अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है अभिषेक ने अपने पोस्ट में लिखा, 'बेहद दुखद समाचार के साथ घर लौटा हूं. फिल्मी दुनिया के एक सच्चे दिग्गज अकबर शाहपुरवाला का निधन हो गया. अकबर उनके परिवार के और अमितभ बच्चन के बेहद करीबी कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर अकबर शाहपुरवाला का निधन हो गया है. अपने पोस्ट में एक्टर ने ये भी बताया है अकबर ने बिग बी के लिए कई सूट ना सिर्फ सिले थे, बल्कि ख़ुद काटे भी थे. अभिषेक के लिए पहला सूट भी उन्होंने ही तैयार किया था. फिल्म 'जुग जुग जियो' का ट्रेलर रिलीज वरुण धवन और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म 'जुग जुग जियो' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। मुंबई में रविवार को फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में वरुण ने कियारा को अचानक गोद में उठाया और उन्हें लेकर भागने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "हर दुल्हन को लेकर भाग जाते हैं।" दूसरे ने लिखा, "अडोरेबल कपल।" दिशा पाटनी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने दोस्त के साथ ईवनिंग वॉक करती नजर आ रही हैं। वीडियो में दिशा व्हाइट टैंक टॉप, रेड शॉर्ट्स और कैप पहने दिखाई दे रही हैं। साथ ही दिशा फेस मास्क के जरिए अपना चेहरा छिपा रही हैं। इस वीडियो के जरिए ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और टाइगर के बारे में पूछ रहे हैं। वहीं कुछ लोग दिशा और टाइगर की रिलेशनशिप पर सावाल उठाते हुए पूछ रहे हैं कि क्या आपका टाइगर से ब्रेकअप हो गया?