Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
14-May-2022

अमिताभ बच्चन ने क्यों डिलीट की पोस्ट ? अमिताभ के नाती और शाहरुख की बेटी का डेब्यू अमिताभ बच्चन पर किसका प्रेशर है? एक्टर अमिताभ बच्चन ने हाल ही में कंगना रनोट की अपकमिंग फिल्म 'धाकड़' के सॉन्ग का टीजर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। जिसके बाद बिग बी ने पोस्ट को डिलीट कर दिया। कंगना ने इस पर रिएक्ट करते हुए एक इंटरव्यू में कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लोगों की पर्सनल इंसिक्योरिटीज हैं। साथ ही कंगना ने सवाल पूछते हुए कहा कि क्यों एक्टर्स 'मुझे मेरे काम को प्रोत्साहित करने में असफल हैं। कंगना ने कहा कि ' मुझे ये बहुत खराब लगा कि बच्चन साहब ने ट्रेलर ट्वीट किया और फिर 5-10 मिनट में डिलीट कर दिया। उनके जैसे स्टेटस रखने वाले व्यक्ति पर किसका प्रेशर हो सकता है। अमिताभ के नाती और शाहरुख की बेटी का डेब्यू अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर जल्द ही एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं. तीनों डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का इंतजार काफी समय से हो रहा था. अब इसका पहला लुक भी शेयर कर दिया गया है. नेटफ्लिक्स पर आने वाली इस फिल्म से जुड़े एक मजेदार को जोया अख्तर ने शेयर किया है. वीडियो में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को देखा जा सकता है. ब्रेसलेट पहन 'कभी ईद कभी दीवाली' की शूटिंग घोषणा Actress पूजा हेगड़े ने सलमान खान के पॉपुलर ब्रेसलेट को पहन कर 'कभी ईद कभी दीवाली' की शूटिंग घोषणा की. पूजा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'शूटिंग शुरू हो गई है'. तस्वीर में, पूजा ब्लैक आउटफिट में काफी सुंदर लग रही हैं. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है.