Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
12-May-2022

फिल्म मेकिंग में उतरेंगे महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब क्रिकेट की दुनिया के अलावा फिल्म मेकिंग में उतरेंगे। धोनी तमिल फिल्म इंडस्ट्री में प्रोड्यूसर के तर पर डेब्यू करने को तैयार हैं। इसके लिए धोनी ने संजय को नियुक्त किया है, जो अभिनेता रजनीकांत के करीबी सहयोगी हैं। इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा लीड रोल में नजर आएंगी। एक्ट्रेस को शादी के लिए लड़का नहीं मिल रहा एक्ट्रेस कंगना रनोट फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'धाकड़' के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने बताया कि उनकी शादी नहीं हो पा रही है। क्योंकि लोग उनके बारे में ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं कि वो लोगों के साथ हमेशा लड़ती हैं। इन अफवाहों की वजह से एक्ट्रेस को शादी के लिए लड़का नहीं मिल रहा है। फिल्म में उनके को-स्टार अर्जुन रामपाल ने कंगना की क्वालिटीज के बारे में बताते हुए लड़का ढूड़नें की बात की। कान्स फिल्म फेस्टिवल 16 मई से होगा शुरू is साल कान्स फिल्म फेस्टिवल 16 मई से शुरू होने जा रहा है। 75वें कान्स फेस्टिवल में अनुराग ठाकुर (युनियन मिनिस्टर फॉर इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग) से लेकर भारत के कई सेलेब्स 'रेड कार्पेट' पर उतरेंगे। मिनिस्ट्री ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि 75वां कान्स फेस्टिवल इंडियन ऑडियंस के लिए काफी खास होने वाला है। क्योंकि 17 मई को फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में पूरे भारत से सिने वर्ल्ड के सेलेब्स भारतीय डेलिगेशन का हिस्सा होंगे। बादशाह ने खरीदी 1.2 करोड़ की ऑडी बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर और रैपर बादशाह ने हाल ही में अपने कार कलेक्शन में एसयूवी ऑडी Q-8 जोड़ ली है। सिंगर ने सोशल मीडिया पर अपनी कार की तस्वीर शेयर की है। बादशाह की नई गाड़ी ऑडी की सबसे महंगी कार है जिसकी कीमत 1.23 करोड़ रुपए है।