Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-May-2022

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति का प्रभारी प्रबंधक निकला करोड़पति पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर भाजपा बैकपुट पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला-बगैर आरक्षण के कराओ पंचायत चुनाव जज बनना चाहती है सुरैया, जिले की टॉप टेन में बनाया स्थान आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बिरसा का प्रभारी प्रबंधक आय से अधिक की संपत्ति रखने वाला करोड़पति निकला है। मंगलवार को जबलपुर लोकायुक्त टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें एक करोड़ ४१ लाख रूपये की संपत्ति प्रथम जांच में मिली है। ये कार्रवाई जबलपुर डीएसपी जेपी वर्मा के नेतृत्व में हुई जानकारी के अनुसार ग्राम करौंदा बहेरा निवासी संतोष पिता देवीलाल भगत जो आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बिरसा में एक साल से प्रभारी प्रबंधक के पद पर पदस्थ है। इसके पूर्व राशन दुकान में सेल्समैन के पद पर पदस्थ रहा है जिसके पास आय से अधिक संपत्ति पाए जाने की शिकायत जबलपुर लोकायुक्त को मिलने पर मंगलवार को सुबह पांच बजे से कार्रवाई शुरू की गई। इसमें एक करोड़ ४१ लाख की संपत्ति उजागर हुई है। पंचायत चुनाव में पिछड़े वर्ग की आरक्षण सीमा को लेकर लंबित याचिका के मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया। फैसले में सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि पंचायत चुनाव में पिछड़े वर्ग को आरक्षण नहीं दिया जा सकता, बगैर आरक्षण के सरकार पंचायत चुनाव कराये। यह फैसला आने के बाद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी बैकपुट पर नजर आने लगी है हालांकि शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि वे सुप्रीम कोर्ट में पुन: विचार याचिका दायर करेंगे। इस मसले पर स्थानीय बालाघाट के भाजपा नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देने से इंकार किया है। वहीं कांग्रेस के नेताओं को इस मसले पर कुछ समझ में नहीं आ रहा है। किरनापुर से हर रोज बालाघाट स्कूल आना-जाना कर बारहवीं के जिला टॉप १० की सूची में अपना स्थान बनाने वाली किरनापुर निवासी अधिवक्ता युनूस अहमद कुरैशी की पुत्री सुरैया सिराज कुरैशी सिविल जज की तैयारी कर जज बनना चाहती है। सुरैया एमसीएस स्कूल बालाघाट में पढ़ाई करती थी जिसने सांईस (मैथ्स बॉयो) समूह में ४६८ अंक प्राप्त किया है। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता व चाचा एवं पूरे परिवार एवं स्कूल के शिक्षकों को दिया है। बालाघाट जिले के नैतरा ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर १ व ४ के रहवासियों ने बारिश से पूर्व पुलिया निर्माण किये जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंंपने पहुंचे जयप्रकाश रनगिरे ने बताया कि वार्ड नंबर १ व ४ के बीच करीब पुल है जो ५०-५५ साल पुराना है, पुल छोटा व सकरा होने से बारिश में वार्ड में पानी भर जाता है, जिससे बारिश के दिनों में रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। युवा प्रयास सामाजिक संगठन मिरगपुर के तत्वाधान में बेरोजगार युवाओं ने ग्राम पंचायत मिरगपुर अंतर्गत मिरगपुर व पांडरवानी में संचालित मैगनीज खदान में काम पर रखे जाने की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन दिया। संगठन के अध्यक्ष सतीश पराते ने बताया कि मैगनीज खदान मालिक डीपी राय के द्वारा भारत सरकार खनिज मंत्रालय से दोनों गांवों में भूमिगत खदान व खुली खदान की अनुमति लेकर मैगनीज का उत्खनन किया जा रहा है। ब्रॉडगेज संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन मंगलवार को तिरोड़ी नागपुर के मध्य यात्री ट्रेन नियमित रूप से प्रारंभ करने सहित अन्य समस्याओं को लेकर रेल महाप्रबंधक के नाम तीरोड़ी के स्टेशन पहुंचकर स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने नागपुर तुमसर कटंगी बालाघाट गोंदिया रायपुर सीधे प्रारंभ करने रेल भूमि अधिग्रहण करने के प्रभावित किसानों किसानों को रेलवे नौकरी प्रदान करने प्रभावित किसानों को रेलवे नौकरी प्रदान करने वर्ष 2013 में नन्यायालीन के अनुसार किसानों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी प्रदान करने फुट ओवर ब्रिज निर्माण प्रारंभ करने स्टेशन जाने वाले रास्ते के निर्माण किए जाने सहित अन्य मांगों का उल्लेख किया गया है