Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
02-May-2022

अमिताभ बच्चन की तस्वीर ने चौंकाया अभिनेता अमिताभ बच्चन ने बेहद ही खास तस्वीर अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है, जिसमें उनका एक अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. तस्वीर में बिग बी सुपर एनर्जेटिक नजर आ रहे हैं. वह बोमन ईरानी और अनुपम खेर के कंधों पर हाथ रखकर स्टंट करने की कोशिश कर रहे हैं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ये उम्र का तकाजा है, हैरतअंगेज नजारा है'. वाकई, यह एक हैरान करने वाला नजारा है. वैसे अमिताभ बच्चन खुद को काफी फिट रखते हैं और इस तस्वीर में उनकी फिटनेस साफ झलक रही है. सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है. फैंस को उनका अंदाज काफी पसंद आ रहा है. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी की सालगिरह आज हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी की सालगिरह है। इस खास मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपने पति को बेहद खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं। हेमा से सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के साथ अपनी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर कर सालगिरह की बधाई दी। शेयर की गई इस तस्वीर में एक्ट्रेस सुनहरी बॉर्डर वाली बेज रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, शोले अभिनेता सफेद रंग की शर्ट हमेशा की तरह हैंडसम नजर आए। नहीं चली टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म 'हीरोपंती 2' शुक्रवार को अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'रनवे 34' के साथ रिलीज हुई थी। यश स्टारर 'केजीएफ: चैप्टर 2' की सफलता के कारण दर्शक दोनों फिल्मों के लिए बेहद उत्साह थे। सबको उम्मीद थी कि 'हीरोपंती 2' और 'रनवे 34' क्षेत्रीय फिल्म को कड़ी टक्कर देंगे। लेकिन तीसरे हफ्ते में भी प्रशांत नील की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने में कामयाब रही। वहीं टाइगर की 'हीरोपंती 2' अपने तीसरे दिन भी 10 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई और एक्शन फ्रैंचाइजी 'हीरोपंती 2' की कमाई में रविवार को 20 फीसदी की गिरावट देखी गई।