Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
02-May-2022

BJP में कलह BJP में कलह, 15 नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा पश्चिम बंगाल भाजपा में कलह का दौर जारी है। एक के बाद एक इस्तीफे हो रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद राज्य की कमान संभाली है। वह चार मई को पश्चिम बंगाल दौरे पर जा रहे हैं, लेकिन इससे पहले ही उत्तर 24 परगना जिले के बारासात के कम से कम 15 भाजपा नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंच मोंदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी यूरोप के अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंच गए हैं। वे जर्मनी में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे। बर्लिन से पीएम मोदी तीन मई को डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन पहुंचेंगे। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की नई पारी चुनावी रणनीतिकार रह चुके प्रशांत किशोर अब दूसरों के लिए रणनीति नहीं बनाएंगे। PK अब अपनी पार्टी के लिए ही स्ट्रैटजी तैयार करेंगे। PK ने इस तरफ इशारा कर दिया है। उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि जनता के बीच जाने का समय आ गया है। इसकी शुरुआत बिहार से होगी। गेंद की 154 किमी प्रति घंटे की रफ्तार IPL 2022 की युवा सनसनी उमरान मलिक ने रविवार को IPL 2022 की सबसे तेज गेंद डाली। उनकी गेंद की स्पीड 154 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आई। चेन्नई सुपरकिंग्स की पारी का दसवां ओवर उमरान मलिक करने आए थे। इसी ओवर की दूसरी गेंद की स्पीड 154 किलोमीटर प्रति घंटे की थी। हालांकि, ये गेंद चौके के लिए चली गई। अगले पांच दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत आसमान से निकल रही आग के बीच अगले पांच दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में आज का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके साथ ही 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी लोगों को परेशान करेंगी. यूनिवर्सिटी में दौरा करने को लेकर राजनीति शुरू कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तेलंगाना की उस्मानिया यूनिवर्सिटी में दौरा करने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. दरअसल, देश की जानी मानी उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने राहुल गांधी को अपने कैंपस में दौरे की इजाजत नहीं दी है. राहुल गांधी का 7 मई को कैंपस जाने का प्लान था और इसे एक गैर-राजनीतिक दौरा बताया जा रहा था. देश में 3 मई को ईद मनाई जाएगी रमजान के पाक महीने के 29वें दिन चांद नहीं दिखाई दिया. लखनऊ के मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष ने पत्र जारी कर कहा, रविवार को शव्वाल का चांद नहीं दिखा है, इस हिसाब से सोमवार को 30वां रोजा होगा और पूरे देश में 3 मई को ईद मनाई जाएगी. सोमवार को गिरावट के साथ खुले बाजार सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स 631.42 पॉइंट या 1.11% की गिरावट के साथ 56,429.45 पर खुला जबकि निफ्टी 176.30 (1%) अंक फिसलकर 16,925.25 पर खुला। आज सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो और IT शेयर्स में है।