कांग्रेस नेता बोलीं- राहुल प्रियंका का बोलने का तरीका अलग एक सेब तो दूसरा संतरा फुटबॉल के हीरो मेसी 14 साल बाद भारत पहुंचे भागवत बोले-भारत के लिए जीने का समय मरने का नहीं कांग्रेस की सीनियर नेता रेणुका चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी एकदम अलग हैं। उनके बोलने का तरीका भी बहुत अलग है। उनकी आपस में तुलना नहीं की जानी चाहिए। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में रेणुका ने कहा वे सेब और संतरे की तरह हैं। जिनकी तुलना नहीं की जा सकती और न ही की जानी चाहिए। संसद में दोनों अलग-अलग विषयों पर बोल रहे थे। हालांकि दोनों ने मजबूत से अपनी बात रखी।कांग्रेस नेता ने आगे कहा हम इतने स्टीरियोटाइपिकल हैं कि हम एक खास तरह के रिस्पॉन्स की उम्मीद करते हैं और यह वैसा ही होना चाहिए भागवत बोले-भारत के लिए जीने का समय मरने का नहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को कहा कि देश को हर चीज से ऊपर रखना चाहिए। यह भारत के लिए जीने का समय है मरने का नहीं। हमारे देश में हमारे अपने देश की ही भक्ति होनी चाहिए। यहां तुम्हारे टुकड़े-टुकड़े होंगे जैसी भाषा नहीं चलेगी। भागवत अंडमान में दामोदर सावरकर के गीत सागर प्राण तलमाला की 115वीं सालगिरह के मौके पर आयोजित समारोह में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि आज समाज में छोटी-छोटी बातों पर टकराव दिखता है कि हम कैसा सोचते हैं। एक महान देश बनाने के लिए हमें सावरकर के संदेश को याद करना होगा। मनरेगा का नया नाम होगा पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना महात्मा गांधी नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट का नाम अब पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना होगा। शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट ने एक्ट का नाम बदलने और काम के दिनों की संख्या बढ़ाने वाले बिल को मंजूरी दे दी। एक न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि काम के दिनों की संख्या 100 से बढ़ाकर 125 दिन कर दी जाएगी। महात्मा गांधी नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी स्कीम को MGNREGA (मनरेगा) या NREGA (नरेगा) के नाम से जाना जाता है। यह सरकार की एक खास स्कीम है जिसका मकसद ग्रामीण इलाकों में परिवारों की रोजी-रोटी की सुरक्षा बढ़ाना है। रांची एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला 56 यात्री बचे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शुक्रवार की रात इंडिगो एयरलाइंस के विमान की हार्ड लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भुवनेश्वर से रांची आ रहे इंडिगो के विमान संख्या 6ई-7361 का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया। जिससे विमान को नुकसान पहुंचा। विमान में कुल 56 यात्री सवार थे। सभी सुरक्षित हैं। हालांकि कई यात्रियों को हल्की चोटें आने की बात सामने आई है। हादसे के बाद एयरपोर्ट परिसर में कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। बंगाल SIR- वोटर लिस्ट से 58 लाख+ नाम हटे चुनाव आयोग (EC) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के पहले फेज के बाद निर्वाचन क्षेत्रवार आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक राज्य में 58 लाख से ज्यादा नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए हैं। सीएम ममता बनर्जी के भवानीपुर सीट से 44787 वोटरों के नाम हटाए गए हैं। यहां जनवरी 2025 की लिस्ट में 161509 वोटर्स थे। भाजपा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी की नंदीग्राम सीट से 10599 नाम हटाए गए। यहां SIR से पहले 278212 वोटर थे। फुटबॉल के हीरो मेसी 14 साल बाद भारत पहुंचे अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी 14 साल बाद भारत आए हैं। उनके साथ उरुग्वे के स्टार फुटबॉलर लुईस सुआरेज और अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल भी आए हैं। तीनों खिलाड़ी देर रात करीब 2.30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने आज सुबह 11 बजे कोलकाता में 70 फीट ऊंचे स्टैच्यू का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस दौरान शाहरुख खान भी शामिल रहे। बांग्लादेश में शेख हसीना के विरोधी पर हमला बांग्लादेश में चुनाव होने में 2 महीने ही बचे है इसी बीच ढाका में शुक्रवार दोपहर को दक्षिणपंथी युवा नेता को गोली मार दी गई। यह हमला ढाका के बिजॉयनगर में बॉक्स कल्वर्ट रोड पर करीब 2:25 बजे हुआ। शेख हसीना की विरोधी इस्लामी संगठन ‘इंकलाब मंच’ के प्रवक्ता और आगामी चुनाव में स्वतंत्र उम्मीदवार शरीफ उस्मान हादी हमले के समय चुनाव प्रचार कर रहे थे। ट्रम्प के गोल्ड कार्ड के खिलाफ 20 राज्यों का मुकदमा अमेरिकी प्रशासन ने ट्रम्प गोल्ड कार्ड वीजा के आवेदनों पर 1 मिलियन डॉलर (करीब 9 करोड़ रुपए) की फीस लगा दी है। इस फैसले के खिलाफ कैलिफोर्निया के नेतृत्व में कुल 20 अमेरिकी राज्यों ने कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया है। इन राज्यों का कहना है कि यह फीस पूरी तरह गैर-कानूनी है और इससे अस्पतालों स्कूलों यूनिवर्सिटी और सरकारी सेवाओं में पहले से चल रही डॉक्टरों-शिक्षकों की कमी और गंभीर हो जाएगी।