MP में BJP विधायक को दी गालियां मारने दौड़े VIDEO इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत को मिली सजा BJP विधायक को दी गालियां मारने दौड़े रीवा की मनगवां सीट से बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति ने खुद पर हमला किए जाने का आरोप लगाया है। विधायक ने कहा कि दो लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज की। फिर मारने दौड़े।घटना 25 जनवरी की है जब मनगवां के सूरानाथ हनुमान मंदिर परिसर में विधायक प्रजापति का जन्मदिन मनाया जा रहा था। इसका वीडियो बुधवार को सामने आया है।वीडियो में एक शख्स विधायक नरेंद्र प्रजापति को लगातार गंदी गालियां देता हुआ दिख रहा है। उसने 40 सेकंड के भीतर करीब 30 बार आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया।इसी बीच आरोपी विधायक की ओर भी दौड़ा। हालांकि मौके पर मौजूद विधायक समर्थकों ने उसे बीच में ही पकड़ लिया।फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्टूडेंट की आत्महत्या या मौत पर पुलिस को सूचना जरूरी उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इसको लेकर विश्वविद्यालय के कुलगुरुओं के साथ हुई बैठक की। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के 15 जनवरी 2026 के क्रिमिनल अपील क्रमांक 1425 में पारित आदेश का सख्ती से पालन कराना होगा। इस आदेश में स्पष्ट है कि किसी भी छात्र की आत्महत्या या अप्राकृतिक मृत्यु की जानकारी मिलते ही संबंधित शैक्षणिक संस्थान द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना देना अनिवार्य होगा। चाहे घटना संस्थान परिसर के भीतर हुई हो या बाहर हुई हो। इसके अलावा ऐसी घटनाओं की वार्षिक रिपोर्ट विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) एवं संबंधित नियामक संस्थाओं को भी देना आवश्यक होगा। इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत को मिली सजा इंदौर सहित देशभर में डांसिंग कॉप के नाम से जाने वाले चर्चित ट्रैफिक पुलिसकर्मी रंजीत सिंह को महिला द्वारा लगाए गए झूठे आरोपो के मामले में सजा मिली है। पुलिस विभाग द्वारा उन पर कारवाई करते हुए उन्हें कार्यवाहक प्रधान आरक्षक से वापस आरक्षक बना दिया गया है। कार्यवाहक प्रधानारक्षक 146 रंजीत सिंह वर्तमान पदस्थापना रक्षित केंद्र इंदौर को विभागीय कार्रवाई के आधार पर उच्च पद प्रधान आरक्षक का कार्यवाहक प्रभार वापस लेते हुए मूल पद आरक्षक पर वापस किया गया है। इस मामले में पुलिस विभाग में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के कार्यालय से मीडिया को जानकारी साझा की गई है। भोपाल में डेटिंग ऐप्स से युवाओं को फंसाने वाला स्कैम भोपाल में डेटिंग ऐप्स के जरिए युवाओं को फंसाने वाले ‘ड्रंकन गर्ल स्कैम’ का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। पहले एक युवा बिजनेसमैन के साथ 41 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया था अब इसी पैटर्न पर एक और युवक को शिकार बनाया गया है। इस बार न सिर्फ 32 हजार रुपए का बिल थमाया गया बल्कि भुगतान न कर पाने पर युवक की बाइक तक जब्त कर ली गई। पीड़ित ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जीआरपी रानी कमलापति थाने में शिकायत दर्ज कराई है एमपी में ओला-बारिश के बाद सर्दी बढ़ी ओले और बारिश का दौर थमने के बाद मध्य प्रदेश में सर्दी और घने कोहरे का असर बढ़ गया है। गुरुवार सुबह प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कोहरा छाया रहा। कई जिलों में सुबह 10 बजे तक धूप नहीं निकली थी। भोपाल ग्वालियर समेत 20 से ज्यादा जिलों में मध्यम से घना कोहरा दर्ज किया गया जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ और विजिबिलिटी कम रही।