Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
28-Jan-2026

महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल एकदिवसीय दौरे पर बुधवार को छिंदवाड़ा पहुंचे जहां इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। इसके बाद राज्यपाल तामिया जनपद के अंतर्गत ग्राम भोढियापानी पहुंचे जहां उन्होंने वॉश ऑन व्हील प्लस का शुभारंभ किया।बता दे कि मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा छिंदवाड़ा कि नवाचार को पूरे प्रदेश में लागू करते हुए एक ऐप लॉन्च की गई थी। इसी क्रम में एक बार फिर छिंदवाड़ा एक कदम और आगे निकला है जहां वॉश ऑन व्हील्स प्लस को शुरू किया जा रहा है जिसका शुभारंब आज राज्यपाल मंगू भाई पटेल के द्वारा किया गया। शहर के नागपुर रोड की रहने वाली लड़कियों की तस्वीरों का एआई के माध्यम से अश्लील फोटो तैयार किए जाने का मामला सामने आया है जानकारी देते हुए टीआई आशीष कुमार धुरवे ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई शुरू की।इस मामले में दो आरोपी हैं जिनमें से एक की गिरफ़्तारी हो चुकी है और दूसरा अभी शेष है।शिकायत पांच-छह दिन पहले दर्ज हुई थी और जांच साइबर विभाग के माध्यम से की गई। पांढुरना में कार में भरकर गौ माता के अपहरण की घटना को लेकर सकल हिंदू समाज में भारी आक्रोश देखा गया छह हिंदू संगठनों ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर कठोर कार्रवाई की मांग की।संगठनों ने आरोप लगाया कि जिला मुख्यालय होते हुए भी पुलिस अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने में विफल है।बुधवार शाम पुलिस कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया।हिंदू समाज ने चेतावनी दी कि 3 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो जिला मुख्यालय में बड़ा आंदोलन होगा। शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम आयुक्त सी.पी. राय के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में वार्ड 10 कालीबाड़ी मंदिर के पास शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए अतिक्रमणकारियों को 7 दिन का समय दिया गया था समय समाप्त होने पर निगम अमला मौके पर पहुंचा।वही पी.जी. कॉलेज रोड पर सड़क पर चबूतरे और गुमठी लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। सर्व ब्राह्मण समाज ने महामहिम राज्यपाल मध्य प्रदेश को ज्ञापन सौंपकर ब्राह्मण समाज और सनातन धर्म के प्रतीकों पर हो रहे अपमानजनक हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की। ज्ञापन में प्रयागराज में शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी के साथ अभद्र व्यवहार की कड़ी निंदा की गई। समाज ने दोषियों के खिलाफ तत्काल और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की