Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
18-Dec-2025

मनरेगा का नाम बदला गया है जिसको लेकर उत्तराखंड में सियासत गरमा गई है। महात्मा गांधी के नाम से जुड़ी इस योजना के नाम बदलने के फैसले पर कांग्रेस ने विरोध किया और गांधी पार्क में गांधी जी की मूर्ति के नीचे बैठकर प्रदर्शन किया केंद्र की मोदी सरकार ग्रामीण रोजगार योजना मनरेगा के नाम और स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव करने जा रही है. प्रस्ताव के मुताबिक महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून का नाम अब विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण (VB G RAM G) होगा भाजपा प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज ने कांग्रेस पर‌ हमला‌ करते हुए कहा कि‌ कांग्रेस को मनरेगा से नहीं बल्कि राम नाम से दिक्कत है। दीप्ति रावत ने आयोध्या का भी‌जिक्र करते हुए कांग्रेस को घेरा। उत्तराखंड में शीतकालीन चारधाम यात्रा सुचारू रूप से संचालित हो रही है और श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है अब तक बद्रीनाथ धाम के शीतकालीन गद्दी स्थल ज्योर्तिमठ में 907 केदारनाथ धाम के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में 4874 गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद्दी स्थल मुखबा में 1553 जबकि यमुनोत्री धाम के गद्दी स्थल खरसाली में 656 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं इस प्रकार अब तक कुल 7990 श्रद्धालु शीतकालीन यात्रा के अंतर्गत अब तक चारों धामों के गद्दी स्थल पर दर्शन कर चुके हैं l सरकार का अनुमान है कि आने वाले दिनों में शीतकालीन यात्रा में और अधिक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी जिसको लेकर लेकर सीएम धामी ने कहा कि शीतकालीन यात्रा की शुरुआत राज्य सरकार ने पिछले वर्ष की थी और इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं सीएम ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में पर्यटन को 12 महीने निरंतर चलाए रखना है ताकि होटल व्यवसायियों वाहन चालकों दुकानदारों और पर्यटन से जुड़े अन्य लोगों को सालभर रोजगार मिल सके l देहरादून नगर निगम द्वारा अब अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त महोदया द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में नगर निगम देहरादून के भूमि अनुभाग द्वारा अलग अलग टीमें गठित कर नगर निगम क्षेत्र में फुटपाथ पर रखे हुए अवैध बोर्ड ठेली होर्डिंग हटाने की कार्यवाही की जा रही है। वहीं नगर आयुक्त नमामि बंसल ने बताया कि रेजिडेंशल हो या बाजार हो सभी जगहों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण हो। उसको नगर निगम की टीम इस पर कार्यवाही करते रहे है। कई जगहों पर इसका विरोध भी देखने को मिलता है। इस लिए अब इस अभियान को मय पुलिस बल के साथ मिलकर चलाया जा रहा है। वक़्फ़ की संपतियों कों वेब पोर्टल उम्मीद में रजिस्ट्रेशन करवाने की तिथि कों बढ़ा दिया गया है आपको बता दे कुछ कारणों से कुछ बीस प्रतिशत ही संपतियों के रजिस्ट्रेशन हो पाए थें जिसके चलते रजिस्ट्रेशन प्रकिर्या के समय कों बढ़ाने के लिए वक़्फ़ बोर्ड द्वारा सर्वोच्च न्यायालय से और अधिक समय मांगा गया था वही उत्तराखंड वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने बताया कि लोगों कों अपनी वक़्फ़ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया गया था लेकिन कुछ लोगों के वक्फ अमेंडमेंट एक्ट का विरोध करने पर कहा गया था की कोई भी अपनी संपत्ति को वक्फ पोर्टल पर दर्ज ना कराए लेकिन प्रसाशन की कार्यवाही के डर से साढ़े चार महीने बाद उम्मीद पोर्टल पर अंतिम समय पर एकदम से अधिक संख्या में वक्फ संपत्तियां के दर्ज कराने की प्रकिर्या के कारण कम संपत्तियां ही दर्ज हो पाई थी जिसके चलते सर्वोच्च न्यायालय से और अधिक समय की मांग भी की गयी थी l मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में वित्तीय वर्ष 2025-26 की राजस्व प्राप्ति की स्थिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राजस्व वसूली बढ़ाने पर विशेष ध्यान देते हुए तय लक्ष्य समय पर पूरे किये जाएं। संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी एवं जिलाधिकारियों द्वारा जनपदों में इसकी नियमित निगरानी की जाए। कर चोरी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एआई आधारित तकनीक का अधिकतम इस्तेमाल किया जाए। निबंधन एवं रजिस्ट्रेशन से संबंधित सभी कार्यों का डिजिटाइजेशन किया जाए। सब रजिस्ट्रार कार्यालयों का जिलाधिकारियों एवं संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए। रजिस्ट्री के दौरान संपति का उचित मूल्य दर्ज हो इसकी जाँच के लिए संपतियों का स्थलीय निरीक्षण भी किया जा जाए। विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों शिक्षा और आत्मनिर्भरता को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए कई प्रभावी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। शिक्षा रोजगार प्रशिक्षण और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अब्दुल कलाम योजना और हुनर योजना जैसी पहलें अहम भूमिका निभा रही हैं। बाईट- पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अध्यक्ष अध्यक्ष शादाब संमस ने कहा मैं अल्पसंख्यक होने के नाते भारत में अल्पसंख्यकों के हितों की हमेशा रक्षा की जाती है।.... भारत से इस तरीके की चीज अन्य देशों को भी सीखनी चाहिए। आज पूरे देश में अल्पसंख्यक दिवस मनाया जा रहा है जो कि हर्ष का विषय है।