Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
18-Dec-2025

बदल गए जंगल सफारी के नियम उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अब जंगल सफारी का अनुभव पूरी तरह बदलने जा रहा है। कोर क्षेत्र में पर्यटकों के लिए मोबाइल फोन के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लागू कर दिया गया है। नए नियम के तहत पर्यटकों को सफारी पर जाने से पहले अपने मोबाइल फोन बंद कर सुरक्षित रूप से जमा कराने होंगे। बिना मोबाइल फोन जमा किए किसी भी पर्यटक को कोर एरिया में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। एमपी में सरकार के दो साल पर कांग्रेस का आरोप प्रदेश में भाजपा सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस ने नगरीय विकास और स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित संयुक्त पत्रकार वार्ता में पूर्व नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह और आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने सरकार के कार्यकाल को विफलताओं का प्रतीक बताया। जयवर्धन सिंह ने कहा कि भाजपा के दो साल उपलब्धियों के नहीं बल्कि नगरीय संस्थाओं को कमजोर करने और योजनाओं को ठप करने के रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के शहरों में वर्षों से मास्टर प्लान तक लागू नहीं किया गया जिससे भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहर अव्यवस्था का शिकार हो रहे हैं। मोबाइल फॉरेंसिक वैन को झंड़ी दिखाकर किया रवाना नक्सलवाद से प्रभावित रहे क्षेत्रों में विकास और जनकल्याण की गतिविधियां इस प्रकार संचालित की जाएं ताकि नक्सलवाद पुनः अंकुरित ना हो। ये बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय (PHQ) में कही। वे डिसेमिनेशन ऑफ आउटकम्स विषय पर आयोजित स्टेट लेवल कॉन्फ्रेंस में शामिल होने PHQ पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री के पुलिस मुख्यालय आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। डॉ. यादव ने सलामी गार्ड का निरीक्षण भी किया। इसके बाद मध्यप्रदेश में अपराध अनुसंधान को तकनीकी मजबूती देने के लिए तैयार की गई मोबाइल फॉरेंसिक वैन का फ्लैग-ऑफ किया। इससे प्रदेश में अपराध अनुसंधान साक्ष्य संकलन और वैज्ञानिक विवेचना की क्षमता को नई मजबूती मिलेगी। लोक निर्माण मंत्री ने पेश किया दो साल का रिपोर्ट कार्ड लोक निर्माण (PWD) मंत्री राकेश सिंह ने गुरुवार को विभाग के दो साल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। इस दौरान आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने न सिर्फ एमपी की उपलब्धियां गिनाईं बल्कि विभाग की कमियों को भी खुले तौर पर स्वीकार किया। PWD मंत्री राकेश सिंह ने बड़ा खुलासा किया कि प्रदेश में अब तक PWD के इंजीनियरों के लिए कोई नियमित ट्रेनिंग व्यवस्था नहीं थी। इंजीनियरों को प्रशिक्षण के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता था। ऐसे में समय और संसाधनों की बर्बादी होती थी। इस बड़ी खामी को दूर करने के लिए अब प्रदेश में ही लगभग 300 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा जहां इंजीनियरों को तकनीकी और प्रबंधन से जुड़ा प्रशिक्षण दिया जाएगा। विजयवर्गीय ने अपनी दो साल की उपलब्धियां बताई नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी दो साल की उपलब्धियां बताई हैं। उन्होंने कहा कि अर्बन सेक्टर पर केंद्र सरकार का पहले इतना ध्यान नहीं था। 2047 तक पूरे देश में 50 फीसदी से ज्यादा अर्बन पॉपुलेशन होगी। उसी हिसाब से प्लानिंग हो रही है। इंदौर में 25 वर्ष के हिसाब से प्लानिंग हो रही है। जनसंख्या गाड़ी और अन्य बातों का ध्यान रखा जा रहा है।वहीं मेट्रो पॉलिटिन एरिया भोपाल-इंदौर के बाद जबलपुर और ग्वालियर को बनाएंगे। पूरे क्षेत्र का डिमार्केशन करेंगे। उन्होंने कहा कि रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्ल्ड क्लास रोड 80% बन चुकी है... 20% बाकी है। हमने इंटीग्रेटेड टाउनशिप निकाली है। इंफ्रा के साथ सर्विस और मार्केट पॉलिसी का हिस्सा है। भोपाल में 20 दिसंबर से दौड़ेगी मेट्रो भोपाल में मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन 20 दिसंबर की शाम को होगा। मिंटो हॉल में आयोजित उद्धाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर सीएम मोहन यादव समेत जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। केंद्रीय मंत्री खट्‌टर और सीएम यादव सुभाष नगर स्टेशन से मेट्रो में बैठेंगे और एम्स तक जाएंगे। यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड वीडियो मैसेज जारी किया जाएगा। भोपाल में प्रेस की बिल्डिंग में छापा भोपाल के एमपी नगर जोन 1 में एक प्रेस की बिल्डिंग से जुआ खेलते क्राइम ब्रांच ने 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। मौके से दाव पर लगे 4.21 लाख रुपए जब्त किए गए हैं। एसीपी सुजीत तिवारी ने बताया कि लंबे समय से एक प्रेस की बिल्डिंग में संदिग्ध गतिविधि संचालित होने की सूचना मिल रही थी। पूरी तस्दीक के बाद प्लानिंग के तहत बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात दबिश दी। तीसरी मंजिल स्थित छत की सर्चिंग में 11 जुआरी ताश पत्तों पर दाव लगाते रंगे हाथों पकड़े गए। खंडवा में दो मंजिला बिल्डिंग गिरी खंडवा में दो मंजिला इमारत अचानक ढह गई। चंद सेकेंड में ही पूरी इमारत मलबे में तब्दील हो गई। इसमें शहर का नामी थोक मेडिकल स्टोर था। गुरुवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण स्टोर पर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। इसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया। घटना पड़ावा स्थित भैरव तालाब वार्ड की है। बिल्डिंग से सटकर ही एक मार्केट बनाई जा रही है। जिसकी खुदाई गहरी होने से मेडिकल स्टोर की नींव कमजोर हो गई थी। बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह पहुंचीं भोपाल सहकारिता खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग से बिहार सरकार में खेल एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्रेयसी सिंह से गुरुवार को मुलाकात की। इस दौरान श्रेयसी सिंह ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार के सतत प्रयासों और विश्वस्तरीय खेल सुविधाओं की सराहना करते हुए प्रदेश को खेल विकास का प्रभावी मॉडल बताया।