Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Apr-2022

MP में कांग्रेस ने बनाया नया प्लान MP में कांग्रेस ने बनाया नया प्लान MP कांग्रेस अब 2023 के विधानसभा चुनावों के लिहाज से एक और बड़ा कदम उठा रही है, पार्टी सरकार के दावों और हकीकत की पोल जनता दरबार में खोलने की तैयारी कर रही है. सरकार के दावों और योजनाओं ने जमीनी स्तर पर कितना काम किया इस बात की जानकारी कांग्रेस की फैक्ट चेक समिति जनता के बीच रखेगी, इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी और नेताओं पर भाजपा की ओर से लगाए जाने वाले आरोप में कितनी सत्यता है उसको भी प्रमाणित करके बताया जाएगा. कांग्रेस नेताओं की माने तो फैक्ट चेक समिति के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और जल्द ही इस समिति का गठन हो जाएगा. कांग्रेस का कहना है कि पार्टी के खिलाफ दुष्प्रचार को रोकने में भी यह समिति अहम भूमिका निभाएगी.कांग्रेस की फैक्ट चेक समिति का जल्द hi gathan hoga। MP के चंबल में चली गोलिया मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जमीन के झगड़े में बड़े ससुर और उसके लड़के ने छत से गोलियां चलाईं। गोली बहू की पीठ में लगी। एक दिन पुरानी घटना का VIDEO सामने आया है। घटना मोहना के रेहट चराई गांव की है। यहां छत्रपाल बघेल शुक्रवार को जमीन की नींव खोद रहा था, तभी पड़ोस में रहने वाले उसका ताऊ हाकिम सिंह बघेल अपने बेटे को साथ लेकर भतीजे को रोकने पहुंचा। छत्रपाल ने जमीन अपनी बताई। आरोपी विवाद करने के बाद अपनी घर की छत पर बंदूक लेकर आ गए और फायरिंग करने लगे। छत्रपाल की पत्नी मीना की पीठ में गोली लग गई। पुलिस ने उसे अस्पताल भेजा। मुरैना में चंबल नदी में तीन बच्चियां बह गईं मुरैना में चंबल नदी में तीन बच्चियां बह गईं। शुक्रवार शाम हुए हादसे में देर रात तक दो बच्चियों के शव बरामद कर लिए गए थे। एक की तलाश की जा रही है। घटना सबलगढ़ के रहू गांव की है। बच्चियों की उम्र 7 से 10 साल के बीच है। तीनों नदी में नहाने उतरी थीं। भीषण गर्मी की चपेट में मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है. 24 शहरों का पारा 43 डिग्री के पार दर्ज हुआ है. इनमें से 46 डिग्री के साथ नौगांव देश का तीसरा सबसे ज्यादा गर्म शहर बन गया है. राजधानी भोपाल लगातार दूसरे दिन 43.3 डिग्री के साथ तप रही है. मौसम विभाग ने लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.