Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
29-Apr-2022

दुल्हन को आंख में मारी गोली UP के मथुरा में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। यहां एक सिरफिरे ने गोली मारकर दुल्हन की हत्या कर दी। वह उससे एकतरफा प्यार करता था। वारदात उस वक्त हुई जब दुल्हन, दूल्हे को वरमाला पहनाकर कमरे में आकर बैठी थी। घात लगाकर बैठा सिरफिरा युवक वहां आ धमका। उसने तमंचे से सीधे दुल्हन की आंख में गोली मार दी। फिर डराने लगा कोरोना देश-दुनिया में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ती जा रही है। भारत में कोरोना से 28 अप्रैल को 60 लोगों की मौत हुई। यह आंकड़ा पिछले दिन के मुकाबले डेढ़ गुना है। 27 अप्रैल को 39 लोगों की मौत हुई थी। महामारी की शुरुआत से अब तक देश में कुल 5.23 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। नाबालिग प्रेमियों की रात में शादी बिहार के कटिहार में एक पंचायत का तुगलकी रवैया सामने आया है। पंचायत के कुछ ग्रामीणों ने नाबालिग प्रेमी जोड़े को एक खेत में संदिग्ध हालत में पकड़ा। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। दोनों की जमकर पिटाई की गई। रात में ही पंचायत बुलाई गई और दोनों को हाथ बांधकर बैठाया गया। दोनों के परिवार को बुलाकर पंचायत ने शादी का फरमान सुना दिया। पंचायत ने बाकायदा वहीं सिंदूर मंगवाया और सबके सामने लड़के से लड़की की मांग भी भरवा दी। दिल्ली के शाहीन बाग से 50 किलो हेरोइन बरामद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने बुधवार को दिल्ली के शाहीन बाग इलाके से ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की थी। टीम ने 50 किलो हेरोइन, 30 लाख रुपए नकद और 47 किलो अन्य नशीला पदार्थ बरामद किया था। बरामद की गई हेरोइन की कीमत करीब 400 करोड़ रुपये बताई जा रही है। NCB मे इसकी जानकारी गुरुवार को दी।