Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
29-Apr-2022

रो पड़ीं नीतू कपूर.... पति ऋषि कपूर को याद कर रो पड़ीं नीतू कपूर दिग्गज एक्ट्रेस और 'डांस दीवाने जूनियर्स' की जज नीतू कपूर ने शो के सेट पर अपने दिवंगत पति और एक्टर ऋषि कपूर को याद किया. दरअसल, शो में कंटेस्टेंट बानी की दादी ने बताया, कि वह उनके पति ऋषि कपूर से 1974 में मिली थीं. उन्होंने राज कपूर और ऋषि कपूर के साथ अपने पति की एक तस्वीर भी दिखाई और नीतू के लिए 'लंबी जुदाई' का गाना भी गाया. दिवंगत ऋषि कपूर की बातें करते हुए नीतू कपूर की आंखें भी नम हो गईं और वो स्टेज पर ही रोने लगी. उन्होंने कहा कि उन्हें इस दुनिया से गए हुए दो साल हो चुके हैं लेकिन वो उन्हें हर रोज याद करती हैं. जल्द ही नो एंट्री सीक्वल की शूटिंग सलमान खान (Salman Khan) स्टारर फिल्म नो एंट्री (No Entry) ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नो एंट्री सीक्वल (No Entry Sequal) में पहले पार्ट की पूरी कास्ट दिखाई देगी. सलमान खान (Salman Khan) के अलावा, फरदीन खान (Fardeen Khan), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और बाकी सभी सितारे जल्द ही सीक्वल की शूटिंग शुरी कर देंगे. प्रियंका चोपड़ा ने पूल में किया चिल बॉलीवुड एक्ट्रेस और ग्लोबल सेलिब्रिटी प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अपने लॉस एंजिलिस मेंशन में चिल करती नज़र आईं. प्रियंका ने पूल में क्वालिटी टाइम स्पेंड किया और 90 के दशक की बॉलीवुड फिल्मों के गाने सुने और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. प्रियंका ने फोटो और वीडियो शेयर करते हुए लिखा, जब आपको कुछ घंटे सेल्फ केयर के मिलें तो साउंड ऑन है. क्या आप इन गानों को याद कर सकते हैं जो मैं सुन रही हूं.