Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Apr-2022

मध्यप्रदेश ग्रामरक्षक कोटवार चौकीदार संघ के नेतृत्व में कोटवारों ेने शासकीय कर्मचारी घोषित करने सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार को बस स्टैण्ड परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कोटवारों ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर कई बार शासन-प्रशासन को ज्ञापन दिया गया लेकिन अब तक मांगों पर कोई अमल नहीं किया जा रहा है, जिससे प्रदेश भर के कोटवारों में आक्रोश व्याप्त है। जिला कराते संघ के तत्वाधान मे ४ मई से १२ मई तक ग्रीष्मकालीन बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए नि: शुल्क आत्म सुरक्षा एवं खाली हाथों से लडऩे कि युद्ध कला सीखने हेतु के प का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय परिसर बालाघाट में शाम ६ से ८ बजे तक किया जा रहा हैं। जिसमें विशेष रूप से आत्मसुरक्षा एवं शरीर को कड़ा मजबूत एवं भारी आक्रमण से बचाव या सहन करने कि विभिन्न क्रियाओं एवं तकनीकों का बेसिक प्रशिक्षण दिया जावेगा। उक्त जानकारी जिला कराते संघ के अध्यक्ष तपेश असाटी ने सर्किट हाऊस में पत्रकारों से चर्चा में दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कराते प्रतियोगिता के लिए दो खिलाड़ी साहिल नारनौरे व देवेन्द्र मेरावी का चयन हुआ है जिनका स मान किया गया। वर्तमान में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है और बालाघाट में लगातार आगजनी की घटनाएं घटित हो रही है। बता दे कि शहर मु यालय के सुभाष चौक में स्थित अशोक बेकरी में मंगलवार की अलसुबह शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई है। जिसकी सूचना नपा के अग्निशमन टीम को मिली तो शीघ्र फायर कर्मियों ने पहुंच आग पर काबू पाया। इस आगजनी से बेकरी के सामान सहित फ्रीजर व अन्य सामान जल गया जिससे एक लाख से अधिक की नुकसानी होना बताया जा रहा है। बालाघाट जिले मे ८ मई को महामहिम राज्यपाल के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर है जिसके जिसके तहत बालाघाट कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा आयुष एवं जल संसाधन मंत्री नानू कावरे ने कार्यक्रम की रूपरेखा , इन सुरक्षा संबंधी बारीकियों को ध्यान में रखते हुए आज रानी दुर्गावती महाविद्यालय परसवाड़ा का निरीक्षण कर अधिकारियों इन कर्मचारियों को संबंधित प्रोटोकॉल के हिसाब से महामहिम राज्यपाल का स्वागत हेमंत के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम में सम्मिलित होने को लेकर चर्चा की केश शिल्पी सेन नाई समाज द्वारा अपने आराध्य श्री संत शिरोमणी नंदा सेन महाराज की जयंती २७ अप्रैल को धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पॉलीटेकनिक कॉलेज समीप सेन चौक में सुबह नंदा सेन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात सेन चौक से भव्य भगवा बाईक रैली निकाली गई जो नगर के मोतीनगर चौक से प्रमुख मार्गो व चौराहों का भ्रमण करते हुये वापस सेन चौक पहुंच संपन्न हुई। इसके बाद मंचीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें उपस्थित अतिथियों ने सामाजिकजनों से एकजुटता के साथ कार्य कर संगठन को मजबूत बनाने का आव्हान किया। अग्निदुर्घटना पीड़ित परिवारों से मिले-विक्रम के.डी. देशमुख गत रात्रि जनपद पंचायत कटंगी के ग्राम पिपरिया थाना तिरोड़ी निवासी श्री झाड़ूलाल मेश्राम तथा श्रीमती विश्वरेखा मेश्राम का मकान अज्ञात कारणों से जल उठा 7 मौके पर दमकल,प्रशासन और ग्रामीणों के सहयोग से अग्नि पर काबू पाया गया 7 किन्तु इस दुर्घटना में पीड़ितों को लगभग ८ लाख रुपयों का नुकसान बताया जा रहा है 7 पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री विक्रम देशमुख ने दुर्घटना स्थल पर पीड़ित परिवारों से मिलकर दुःख व्यक्त किया तथा राहत सामग्री प्रदान की 7 श्री देशमुख द्वारा ऐसी दुर्घटना पर राजस्व परिपत्र ६-४ के अनुसार मिलने वाली शासकीय सहायता की जानकारी दी गयी ,साथ ही शासकीय मुआवजा मिलने में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर अपने कटंगी स्थित कार्यालय में मिलने का आग्रह किया है 7 इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता श्री ललित रहांगडाले,श्री राजेंद्र शरणागत आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे 7 अप्रैल माह के दिनों मे वातावरण में भीषण गर्मी का एहसास होने लगा है नदी नालों तालाबों हैंडपंप कुओं में एवम् अन्य जल स्त्रोतों में पानी का अभाव आने के कारण पशु पक्षियों को पानी के लिए तरसते रहने की दशा मे अहिल्या देवी होलकर सामाजिक एवम् शैक्षणिक संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती उषा गिरे द्वारा पक्षियों को पानी की व्यवस्था की गई वार्ड न 6 में श्रीमती आशा पंद्रे, श्रीमती माहेश्वरी पंद्रे , सोनिका मडावी , बेलावती नेहा, सावित्री उइके, तुलसी वरकड़े, कामिनी कोकोड़े,रामबत्ती शिवचंद उइके, पारबती बाई ,कुमारी झरोखा मडावी, कांचन गिरे, भूमि उइके, भूमिका पंद्रे,एकता पांचे , कु. देविका आदि सभी के सहयोग से जगह जगह जलपत्रो की व्यवस्था की गई। इसी तरह पशुओं के लिए पंचायत स्तर पर पीने के पानी की व्यवस्था की जाना अपेक्षित है।