Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
26-Apr-2022

महाराष्ट्र में बुलडोजर से चोरी देश में कई राज्यों में जिस बुलडोजर का इस्तेमाल अपराधियों पर कार्रवाई के लिए हो रहा है, उसी बुलडोजर का इस्तेमाल कर कुछ चोर एक पूरा एटीएम उखाड़ ले गए। मामला महाराष्ट्र के सांगली जिले की मिरज तालुका का है। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है, जिसमें आगरा चौक पर लगे एक्सिस बैंक के ATM बूथ का दरवाजा बुलडोजर के जरिए तोड़ते हुए और ATM ​​उखाड़ते हुए देखा जा सकता है। स्कूल में रैगिंग जूनियर्स से करवाया डांस और मारे थप्पड़ तमिलनाडु के चेंगम शहर के एक स्कूल में रैगिंग का मामला सामने आया है। जहां सीनियर्स ने जूनियर्स से जबरदस्ती डांस करवाया। साथ ही उनकी पिटाई भी की। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। ये घटना गुरुवार की है। फिलहाल, मामला एजुकेशन डिपार्टमेंट के पास पहुंच गया है। बालू के नीचे गाड़ियों के टायर-ट्यूब में छिपाई देसी दारू छपरा में बालू के नीचे बड़ी मात्रा में शराब मिली है। ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी के दौरान इसका खुलासा हुआ है। मामला छपरा के सोनपुर का है। इलाके में शराब माफिया और प्रशासन के बीच आंख मिचौली का खेल चल रहा है। माफिया नए-नए तरीके अपना कर शराब का उत्पाद और भंडारण कर रहे हैं। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को रौंदा तेज रफ्तार कार की टक्कर से प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कार चालक बाइक सवार को साइड से टक्कर मारते हुए घसीटकर ले गया। गाड़ी के नीचे आने पर युवक के ऊपर से पहिया गुजर गया। कार चालक ही घायल को अस्पताल लेकर पहुंचा मगर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हादसा रविवार शाम सीकर शहर का है। फुटेज अब सामने आई है।