Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
26-Apr-2022

Elon Musk का हुआ Twitter टेस्ला CEO एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं। मस्क ने इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर, यानी 3,368 अरब रुपए की डील की हैं। ट्विटर के इंडिपेंडेंट बोर्ड के चेयरमैन ब्रेट टेलर ने एक प्रेस रिलीज में मस्क के साथ हुई डील के बारे में जानकारी दी। भारत में बढ़ता जा रहा कोरोना का ग्राफ भारत में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से संक्रमितों के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इन मामलों ने एक बार फिर प्रशासन से लेकर लोगों तक की चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,483 नए मामले सामने आए हैं. बुजुर्ग इंसान केन तनाका का निधन दुनिया की सबसे बुजुर्ग इंसान केन तनाका का निधन हो गया है। उनकी उम्र 119 साल थी। 2019 में उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया के सबसे उम्रदराज व्यक्ति के तौर पर मान्यता मिली थी। तब उनकी उम्र 116 साल थी। केन का जन्म 1903 में हुआ था। उनके निधन के बाद फ्रांस की लुसिले रेनडोन (सिस्टर एंड्रे) दुनिया की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बन गई हैं। उनकी उम्र 118 साल 73 दिन है। यूक्रेन में बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग रूस और यूक्रेन में जंग जारी है। जंग के बीच में एक बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग भी हो रही है। शूटिंग वॉर जोन में ही हो रही है। हालांकि, इसमें कोई भारतीय कलाकार शामिल नहीं है। यूक्रेन के ही लोकल कलाकार फिल्म की शूटिंग का पैचवर्क पूरा कर रहे हैं। ये फिल्म है “लव इन यूक्रेन”। फिल्म में 90% कलाकार यूक्रेन के ही हैं, लेकिन उनमें से 3 का अब कोई अता-पता नहीं है। आग बुझाने के लिए दमकल की 50 से अधिक गाड़ियां गुरुग्राम के मानेसर में सोमवार की देर रात कूड़े की ढेर में भीषण आग लग गई. यह घटना मानेसर के सेक्टर 6 के पास घटी. आग इतनी भीषण थी कि आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 50 से अधिक गाड़ियां मौजूद हैं.