Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
25-Apr-2022

भरभराकर गिरी अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग राजधानी दिल्ली में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां के सत्य निकेतन इलाके में एक तीन मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई। इस हादसे में 5 मजदूरों के मलबे में फंसे होने की खबर मिली है। NDRF की टीम ने दो मजदूरों को मलबे से निकाल लिया है। 3 अन्य के अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका है। पुलिस और दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और राहत एवं बचाव का काम जारी है। किडनैप करके विवाहिता से दुष्कर्म हरियाणा के पलवल में हथियार के बल पर विवाहिता का अपहरण उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने दुष्कर्म करने के बाद उसे बदनाम करने का डर दिखा कर 1 लाख 30 हजार भी हड़प लिए। इसका जब विरोध किया गया तो आरोपी के भाई और माता-पिता ने पीड़िता के पति को बंधक बनाकर उसे पीटा। कैंप थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एक्सप्रेस-वे पर दवाइयों का ट्रक जला ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार तड़के गाजियाबाद जिले में दवाइयों से भरे एक ट्रक में भीषण आग लग गई। ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर जान बचाई। इस अग्निकांड में ट्रक और उसमें रखी लाखों रुपए की दवाइयां जल गईं। करीब ढाई घंटे में आग को बुझाया जा सका।