Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
23-Apr-2022

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने को तैयार बिहार वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव पर बिहार विश्व स्तर पर रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। भोजपुर के जगदीशपुर से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने वाला है। जगदीशपुर गांव में स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर 75 हजार झंडे एक साथ फहराए जाएंगे। इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था। इसे अब भारत तोड़ने वाला है। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गांव वालों को भी निमंत्रण दिया गया है। जयपुर में 31 पॉजिटिव, लौट रहा कोरोना दिल्ली, मिजोरम, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र के बाद अब जयपुर में कोरोना बढ़ने लगे हैं। करीब एक महीने बाद जयपुर में 31 केस मिले। इसमें 5 बच्चे भी शामिल हैं। इनकी उम्र 8 से 14 साल की है। विशेषज्ञों की मानें तो दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के एनसीआर बेल्ट में कोरोना के बढ़ते केस राजस्थान के लिए खतरा बन रहे हैं। शिवसैनिक बोले- अमरावती का कचरा साफ करने आए हैं महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर पर राजनीति बढ़ती जा रही है। अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने आज मातोश्री के बाहर हुनमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया है। इसके बाद नवनीत राणा की बिल्डिंग के नीचे भारी संख्या में शिवसैनिक डटे हैं। इस दौरान पुलिस और शिवसैनिकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। शिवसैनिकों ने राणा के घर के बाहर लगे बैरियर तोड़ दिए और घर में घुसने की कोशिश की। शिवसैनिकों ने कहा कि हम अमरावती का कचरा साफ करने आए हैं। अमित शाह का बड़ा बयान: राममंदिर, CAA, ट्रिपल तलाक के बाद अब कॉमन सिविल कोड की बारी देश में जल्द ही कॉमन सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) लागू हो सकती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को भोपाल दौरे पर ये संकेत दिए। भाजपा के पार्टी कार्यालय में उन्होंने कोर कमेटी के साथ मीटिंग की। मीटिंग में शाह ने कहा- CAA, राममंदिर, अनुच्छेद 370 और ट्रिपल तलाक जैसे मुद्दों के फैसले हो गए हैं। अब बारी कॉमन सिविल कोड की है। पुतिन ने पूरी दुनिया को दिखाया अपना 'शैतान', यूक्रेन की भीषण जंग के बीच रूस ने अपनी महाविनाशक अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल ‘शैतान'(Satan-2) की लॉन्चिंग करके दुनिया को अपनी ताकत का अहसास कराया है. रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने 15 वारहेड लेकर जाने वाली सरमट मिसाइल के परीक्षण का ऐलान किया. सरमत को ‘शैतान मिसाइल’ भी कहा जा रहा है. ये मिसाइल ब्रिटेन, फ्रांस या अमेरिका के टेक्‍सास प्रांत को अपने एक वार से ही तबाह करने की ताकत रखती है.