Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
21-Apr-2022

बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार को अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ विमल के पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन की वजह से काफी ट्रोल किया जा रहा था। अब अक्षय ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस ऐड के लिए माफी मांगी है। बॉलीवुड सुपर स्टार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक माफीनामा पोस्ट किया है। अक्षय कुमार ने माफीनामे में लिखा- मैं अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं। बीते कुछ दिनों में आप के रिस्पांस ने मुझे झकझोर दिया। मैं तंबाकू का समर्थन नहीं करता। आप सभी ने जिस तरह विमल इलायची के साथ मेरे जुड़ाव पर अपनी भावनाएं जाहिर की मैं उनका सम्मान करता हूं। खिलाड़ी कुमार ने आगे लिखा- मैं पूरी विनम्रता के साथ इससे पीछे हटता हूं। मैंने इस विज्ञापन से मिलने वाली सारी रकम को किसी नेक काम में लगाने का फैसला किया है। कानूनी वजहों से इस विज्ञापन को तय वक्त तक प्रसारित करने का कॉन्ट्रैक्ट है। हालांकि, मैं आगे से सावधान रहने का वादा करता हूं। Ananya Pandey का सेंशुअस लुक, न्यूड मेकअप और ओपन हेयर्स में... ड्रेसिंग सेंस और आउटफिट्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली अनन्या पांडे अब बिकिनी लुक में जलवे बिखेरती हुई नजर आ रही हैं. बिकिनी में अनन्या की लेटेस्ट तस्वीरें फैंस को खूब इंप्रेस कर रही हैं. लेटेस्ट तस्वीरों में अनन्या पांडे व्हाइट बिकिनी में स्टनिंग लग रही हैं. उन्होंने बिकिनी संग ऑरेंज और व्हाइट कलर का प्रिंटेड श्रग कैरी किया है, जो उनके बिकिनी लुक में चार्म एड कर रहा है. न्यूड मेकअप और ओपन हेयर्स में अनन्या पांडे सुपर फ्रेश और गॉर्जियस लग रही हैं. शादी के कार्ड पर KGF-2 के डायलॉग को किया गया री-क्रिएट केजीएफ का डायलॉग इस वक्त काफी चर्चा में बना हुआ है, जो है 'हिंसा...हिंसा..हिंसा.. मुझे पसंद नहीं है। मैं इसे नजरअंदाज करता हूं! लेकिन...हिंसा मुझे पसंद करती है और मैं उसे नजरअंदाज नहीं कर सकता'। इस वेडिंग कार्ड को देख लग रहा है कि ये कार्ड 'केजीएफ 2' के किसी फैन ने अपनी शादी के लिए छपवाया है। इस कार्ड की खास बात इस पर लिखा कैप्शन है, जिसे पढ़कर लोगों को हंसी आ रही है।