Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
20-Apr-2022

जल्द गूंजेगी सुनील शेट्टी के घर शहनाई! खबर है कि फिल्म स्टार सुनील शेट्टी की लाडली बेटी अथिया शेट्टी जल्द ही क्रिकेटर केएल राहुल के नाम की मेहंदी अपने हाथों में सजाने वाली हैं. इन दोनों के रिलेशनशिप में होने की रूमर्स तो पहले से ही थे. ये बात अलग है कि दोनों ने कभी इन बातों पर अपने बयान पर मुहर नहीं लगाई. करीबी सूत्र ने बताया है कि दोनों इस साल के आखिर तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं. दोनों ने अपनी ग्रैंड इंडियन वेडिंग की तैयारियां भी शुरू कर दी है. शादी के पांच दिन बाद ही काम पर वापसी आलिया भट्‌ट ने शादी के पांच दिन बाद ही काम पर वापसी की हैं। आलिया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आलिया पिंक सूट पहने कार से उतरते हुए नजर आ रही हैं। आलिया ने पैपराजी को वेव किया, जिसमें वो अपनी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं। अपकमिंग फिल्म 'डंकी' का ऑफिशियल अनाउंसमेंट बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया है। सोशल मीडिया पर शाहरुख ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने फिल्म के टाइटल का खुलासा किया है। यह फिल्म राजकुमार हिरानी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। शाहरुख और राजकुमार इस फिल्म के जरिए एक साथ पहली बार काम करने जा रहे हैं।