Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
19-Apr-2022

सीढ़ियों से फिसलकर गिरे CM शिवराज,आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों ने उठाया सीढ़ियों से फिसलकर गिरे CM शिवराज, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक शादी समारोह में फिसलकर गिर पड़े. इस दौरान साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में उन्हें उठाया और फिर सभी आगे के लिए रवाना हो गए. उत्तराखंड में उधम सिंह नगर के काशीपुर स्थित एक बड़े होटल में यह पूरा घटनाक्रम हुआ. जिले के काशीपुर में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश के भतीजे की शादी का प्रतिभोज कार्यक्रम रखा गया था. इसमें शरीक होने देश के कई राज्यों से बीजेपी के मुख्यमंत्री और बड़े नेता आए हुए थे। महिला-पुरुष दोनों को चार घंटे कर्फ्यू में छूट खरगोन में मंगलवार सुबह 8 से 12 बजे तक महिला-पुरुष दोनों को कर्फ्यू में छूट दी गई। अपर कलेक्टर एसएस मुजाल्दा ने आदेश जारी किए हैं। इस बार आटा चक्की दुकानों को भी छूट दी गई । केके मुहम्मद ने भोपाल में दिया बड़ा बयान मशहूर पुरातत्वविद केके मुहम्मद ने भोपाल में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 27 मंदिरों को तोड़कर दिल्ली की कुव्वत उल इस्लाम मस्जिद बनाई गई है। मंदिरों को तोड़कर निकाले गए पत्थरों से ही यह मस्जिद बनाई गई। उस जगह पर अरबी में लिखे अभिलेखों में इस बात का उल्लेख भी किया गया है। ताजूर मासिर नामक किताब में भी इसका जिक्र है। जबलपुर में रिटायर्ड फैक्ट्री कर्मी की हत्या जबलपुर के माढोताल थाना क्षेत्र में बीती रात धारदार हथियार से हमला कर रिटायर्ड फैक्ट्री कर्मचारी की हत्या कर दी गई। शव खून से लथपथ हालत में गांव के पास ही खलियान में पड़ा मिला। माढोताल पुलिस ने बताया कि ग्राम रैयाखेड़ा निवासी 70 वर्षीय नेतराम अहिरवार रिटायर फैक्ट्री कर्मी थे।