Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Apr-2022

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र भेरुन्दा में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है शातिर चोर गिरोह को पुलिस ने गिराफ्तार किया है जो किसानो को अपना निशाना बनाते थे और उपज बेचकर नकदी रुपये लेकर जाने बालो किसानों पर निगाह रखकर कपडो पर गंदगी लगाकर या ध्यान भटका कर रुपये का बेग पार कर जाते थे । पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 2 आरोपीयो को राजगंढ जिले से गिराफ्तार किया है आरोपीयो के पास से 3 अलग अलग वारदातों मे चोरी के 3 लाख चालीस हजार रुपये भी पुलिस ने बरामद किये है आरोपीयो से सख्ती के साथ पूछताछ की जा रही है।