Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
15-Apr-2022

रणबीर और आलिया ने लिए सात फेरे, आलिया ने शेयर की तस्वीरें रणबीर और आलिया ने लिए सात फेरे एक्ट्रेस रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने रणबीर के वास्तु अपार्टमेंट में सात फेरे लिए। कपल ने अपनी शादी बेहद ही साधारण तरीके से की। अब आलिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोज शेयर की हैं। रणबीर और आलिया की शादी को इसलिए प्राइवेट रखा गया है क्योंकि एक बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म को इस शादी की तस्वीरें और वीडियो स्ट्रीम करने का अधिकार दिया गया है। हालांकि इस बात की न तो रणबीर की टीम ने पुष्टि की है और न ही आलिया की टीम की ओर से कोई बयान आया है। सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले महीनों में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की फुटेज को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जाएगा। इतना ही नहीं, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शादी के वीडियो और फोटो के राइट्स आलिया और रणबीर द्वारा इस ओटीटी प्लेटफॉर्म को भारी रकम में बेचे गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया और रणबीर ने अपनी शादी के राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म को 90 से 110 करोड़ रुपये में बेचे हैं। फैशन झाड़ने के चक्कर में बुरी तरह ट्रोल हुईं राखी सावंत राखी सावंत को यूं ही लोग ड्रामा क्वीन नहीं कहते हैं। राखी सावंत अपनी हरकतों की वजह से अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। इसी बीच राखी सावंत के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। इस वीडियो में राखी सावंत काफी हॉट अवतार में नजर आ रही हैं। वीडियो में राखी सावंत दावा कर रही हैं कि वो आदिवासी बन चुकी हैं। राखी सावंत का ये लुक देखकर फैंस हैरत में पड़ गए हैं। लोग लगातार राखी सावंत को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि राखी सावंत को आदिवासी लोगों के बारे में कुछ नहीं पता। वहीं कुछ लोग तो ऐसे हैं जो कि दावा कर रहे हैं कि राखी सावंत आलिया और रणबीर की शादी में नाचने जा रही हैं। पहले ही दिन 'रॉकी भाई' ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास यश स्टारर 'केजीएफ: चैप्टर 2' ने बॉक्स ऑफिस को धुआं-धुआं कर दिया। सालों बाद, सांस रोककर इंतजार कर रहे यश के फैंस ने आखिरकार अपने फेवरेट स्टार को एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर राज करते देखा। प्रशांत नील की इस मैग्नम ओपस में यश के अलावा संजय दत्त, रवीना टंडन ने भी लीड रो प्ले किया है। केजीएफ 2 ने हिन्दी के साथ-साथ पैन इंडिया में भी जबरदस्त कलेक्शन कर धूम मचा दी है।