Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
14-Apr-2022

वहशीपन का एक अजीबोगरीब मामला महाराष्ट्र में वहशीपन का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां सह्याद्री टाइगर रिजर्व (एसटीआर) में ‘बंगाल मॉनिटर छिपकली’ से कथित तौर पर कुकृत्य करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान संदीप तुकाराम पवार, मंगेश कामटेकर, अक्षय कामटेकर और रमेश घग के रूप में हुई है. महाराष्ट्र वन विभाग के अधिकारियों ने आरोपी के मोबाइल फोन की जब जांच की तो उन्हें घटना के बारे में पता चला. 'बंगाल मॉनिटर', एक बड़े आकार की छिपकली होती है। यह बड़ी छिपकली मुख्य रूप से जमीन पर रहती है और इसकी कुल लंबाई लगभग 61 से 175 सेमी (24 से 69 इंच) तक होती है। राउत का मोहन भागवत पर हमला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत द्वारा 15 साल में अखंड भारत बनाने की बात पर अब शिवसेना सांसद संजय राउत ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भागवत जी 15 साल नहीं 15 दिन में अखंड भारत बनाकर दिखाइए। राउत ने आगे कहा कि अखंड भारत बनाने के लिए सबसे पहले पीओके को भारत से जोड़िए फिर जो पाकिस्तान का विभाजन हुआ था उसे भी भारत से जोड़ना पड़ेगा। हम अपनी बात रखने में नहीं हिचकेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साफतौर पर कहा है कि हाल ही में अमेरिका में हुई भारत-अमेरिका 2+2 वार्ता के दौरान मानवाधिकारों के मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई। लेकिन, जब भी इस पर बात होगी तो हमें भी अमेरिका समेत दूसरे देशों में इसकी स्थिति पर बोलने का हक है और मौका आने पर हम अपनी बात रखने में नहीं हिचकेंगे। कोरोना में घटत-बढ़त का सिलसिला जारी देश में कोरोना के नए मामलों में घटत-बढ़त का सिलसिला जारी है। गुरुवार सुबह समाप्त बीते 24 घंटों में आंकड़े बुधवार की तुलना में लगभग बराबर रहे। गुरुवार को 1007 नए केस मिले, जबकि बुधवार को 1088 केस मिले थे। बीते कुछ दिनों में नए मामले बढ़ने से देश में कुल सक्रिय गुरुवार को बढ़कर 11,058 हो गए। बिजली संकट और गहराने के कगार पर भीषण गर्मी के बीच देशभर में बिजली संकट और गहराने के कगार पर है। यूपी, महाराष्ट्र, पंजाब समेत दस राज्यों में कोयले की भारी किल्लत हो गई है। इस बीच, बिजली की बढ़़ती मांग और कोयले की कमी के कारण कटौती बढ़ गई है। महाराष्ट्र में कई साल बाद अनिवार्य बिजली कटौती की स्थिति बन गई है।