Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
13-Apr-2022

देश के 29 जिलों में कोरोना बेकाबू देश में कोरोना ने फिर से पांव पसारना शुरू कर दिया है। ये चौथी लहर की आहट भी हो सकती है। दुनिया के 10 देशों में कोरोना की चौथी लहर ने दस्तक भी दे दी है।अब भारत के आंकड़े भी डरा रहे हैं। पिछले 28 दिनों के अंदर देश में 5,474 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश 29 जिलों में कोरोना बेकाबू है। यानी, इन जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से ज्यादा है। केरल के 14 जिलों में हालत सबसे ज्यादा खराब है। इन सभी जिलों में 10 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है। यूपी में शांति है, यहां दंगा फसाद की जगह नहीं रामनवमी पर देश के 10 राज्यों में हिंसा, पथराव और आगजनी की घटना हुई. हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है.उन्होंने कहा कि रामनवमी पर प्रदेश में 800 से ज्यादा स्थानों पर जुलूस निकाले गए, रमज़ान का महीना चल रहा है, कहीं कोई तू-तू मैं-मैं तक नही हुई, दंगा फसाद तो दूर की बात है, उत्तर प्रदेश में शांति है, यहां दंगा फसाद की कोई जगह नहीं है. न्यूयॉर्क के मेट्रो स्टेशन पर अंधाधुंध फायरिंग न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन सब-वे स्टेशन में फायरिंग हुई है। इसमें कुल 16 लोग घायल हो गए, जिनमें से 8 को गोली लगी है। हमलावर की पहचान अब तक नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि फायरिंग करने वाला शख्स कंस्ट्रक्शन वर्कर जैसे कपड़े पहने था। वहीं, न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक संदिग्ध हमलावर कुछ छोटे बम लेकर स्टेशन में घुसा था। हमले के फौरन बाद स्टेशन से सभी ट्रेनें बंद कर दी गईं। गौतम अडाणी अमीरों में छठवें नंबर पर 100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल हो चुके गौतम अडाणी दुनिया के अमीरों में छठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। अडाणी ग्रुप के चेयरमैन की नेटवर्थ करीब 8.9 लाख करोड़ रुपए है। ब्लूमबर्ग की टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में वे इकलौते भारतीय हैं। बुधवार को बाजार बढ़त के साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को बढ़त के साथ खुले। सेंसेक्स 121.05 (0.21%) पॉइंट की बढ़त के साथ 58,697.42 पर और निफ्टी 24.45 (0.14%) अंको की बढ़त के साथ 17,554.75 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त भारतीय एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC और बजाज फाइनेंस में है।