Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Apr-2022

आरटीओ की गुंडागर्दी हुई कैमरे में कैद रामनवमीं पर नगर भ्रमण करने निकली साईं पालकी ग्रामीण बैंक मंडल ने किया वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारियों का सम्‍मान लांजी। आरटीओ विभाग द्वारा लांजी में मुंह देखकर जुर्माना वसूलने का काम किया जा रहा है, कहते को तो यह भी है कि विभागीय कर्मचारी द्वारा पत्रकार को रिश्वत देने के लिए यह भी बोला गया कि भाई साहब आप तो पूरा सिस्टम जानते ही हो हम भी आपसे मिलते है शाम को मतलब साफ है कि दिनभर की वसूली के बाद पत्रकार को खरीदने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी और फिर वहीं ०२ से ४ हजार देकर सिस्टम की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। मतलब भ्रष्टाचार कब और कैसे रूकेगा यह तो किसी को पता नहीं लेकिन यह जरूर पता है कि आखिर कैसे किसी को इस भ्रष्टाचारी सिस्टम का हिस्सा बनाया जा सकता है। वहीं नेताओं, रौबदार लोगों के नाम सुनते ही बिना परमिट की गाड़ी को तुरंत छोड़ दिया जाता है। बालाघाट। नगर के श्री शिव साईं मंदिर से इस वर्ष भी रामनवमीं के अवसर पर ज्योतिकलश साईं पालकी व शोभायात्रा निकाली गई। साईं पालकी बैंड बाजों की मधुर धुनों के साथ मंदिर से निकलकर महावीर चौक, राजघाट चौक, काली पुतली चौकी होते हुए पुन: वापस साईं मंदिर पहुंची। यहां पालकी को विराम देकर सांईनाथ को पुन: विराजमान कर दिया गया। इसके पूर्व सांई पालकी जिस भी चौक चौराहों से होकर गुजरी सांई भक्तों के कदम दर्शनार्थ थम गए। जिन्होंने विधिवत अपने वाहनों से उतरकर सांई के दर्शन किए और आर्शिवाद मांगा। मंदिर परिसर में शोभायात्रा पालकी पहुंचने के बाद बड़ी संख्या में सांई भक्तों की मौजूदगी में हवन पूजन व अन्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए गए। इसके बाद दोपहर प्रभु श्रीरामचन्द्र जी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया बालाघाट. नगर मु यालय के भटेरा चौकी स्थित निजी होटल में रविवार को ग्रामीण बैंक मंडल के द्वारा अधिकारी और कर्मचारियों का स मेलन आयोजित किया गया। जिसमें बालाघाट, मंडला व सिवनी जिला के भी ग्रामीण बैंक मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे। स मेलन में उपस्थित अतिथियों के द्वारा वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारियों का स मान भी किया गया है। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली एवं अन्य बैंकों की तरह अनुकंपा नियुक्ति दिये जाने सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीरामचन्द्र जी का जन्मोत्सव रामनवमी पर्व १० अप्रैल के नगर मुख्यालय मे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नगर के पुराने श्रीराम मंदिर से प्रभु श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए हनुमान चौक पहुंची। जहां रंग-बिरंगी आतिशबाजी का आयोजन किया गया। शोभायात्रा के दौरान प्रभु श्रीराम, माता सीता व लक्ष्मण का जगह-जगह भक्तों द्वारा आरती का थाल सजाकर पूजा अर्चना कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा के दौरान जय जय श्रीराम रामजी की निकली सवारी के गीत व नारों से सारा वातावरण राममय हो गया। श्रीराम मंदिर ट्रस्ट द्वारा निकाली गई शोभायात्रा राममंदिर से प्रारंभ होकर रामगली होते हुए काली पुतली चौक पहुंची। जहां से मेन रोड होते हुए राजघाट चौक, महावीर चौक, सराफा बाजार होते हुए हनुमान चौक, नया श्रीराम मंदिर होते हुए वापस पुराना राम मंदिर पहुंच समाप्त हुई। रामनवमी के पावन अवसर पर माता मंदिरो मे स्थापित किए गए कलश व ज्वारे को भी विजर्सिन करने का सिलसिला चलता रहा।