Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
09-Apr-2022

मंदिर में भूतों का लगा जमघट ! गोपालगंज के लछवार स्थित दुर्गा मंदिर बेहद चर्चा में है। अंधविश्वास इतना है कि यहां श्रद्धालु प्रेतों का इलाज करने पहुंच रहे हैं। दृश्य डरावना है। एक महिला बालों को खोल जोर-जोर से अपने सिर को हिला रही है तो दूसरी एक ही जगह पर दौड़ती दिख रही है। इसकी वजह है प्रेत बाधा से मुक्ति। स्थानीय इसे भूतों का मेला भी कहते हैं। श्रद्धालुओं की मानें तो प्रेत बाधा से मुक्ति का यहां सरल साधन है। यहां आने वाले लोगों के कष्ट दूर हो जाते हैं। जलती बस को घुमाता रहा ड्राइवर नागौर में एक चलती रोडवेज बस में आग लग गई। आग लगने के दौरान बस में करीब 20 से ज्यादा सवारियां थी। आग लगने के बाद ड्राइवर बस को घुमाता रहा। देखते ही देखते बस में भीषण आग लग गई। हालांकि समय रहते सवारियों को नीचे उतार दिया गया। यहां नागौर से फलौदी जाने के लिए प्राइवेट बस शहर के पुराने हॉस्पिटल खड़ी थी। सवारियां और ड्राइवर दोनों बस में ही थे। अचानक शॉर्ट सर्किट से बस की छत पर आग लग गई। बस की छत पर कूलर में लगने वाली घास पड़ी थी। ऐसे में आग तेजी से फैलने लग गई। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए यात्रियों को को नीचे उतारा। मस्जिद में भड़काऊ नारेबाजी जम्मू-कश्मीर की जामिया मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद अलगाववादियों के एक समूह ने आजादी के नारे लगाए। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने नारेबाजी में शामिल अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दुल्हनिया लाने हेलीकॉप्टर से जाएंगे दूल्हे राजा शादी को लेकर ट्रैवल्स कंपनी वाले भी नई तैयारी में जुट गए हैं। वैगनार कार को 'हेलीकॉप्टर' का लूक दिया है। रंगीन LED लाइट से जगमगाता यह 'हेलीकॉप्टर' लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसे देखने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। वहीं, दो शादियों में इसकी बुकिंग भी हो चुकी है। 7 हजार रुपए में 'हेलीकॉप्टर' रूपी कार से दूल्हे राजा दुल्हनिया की विदाई कराएंगे। इससे पहले बगहा में भी ऐसे ही नैनो कार 'हेलीकॉप्टर' आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।