Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
09-Apr-2022

स्वास्थ्य मंत्रालय की पांच राज्यों के लिए चेतावनी चीन और अमेरिका में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने पांच राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र और मिजोरम की सरकारों को चिट्ठी लिखी है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि इन राज्यों में डेली पॉजीटिविटी रेट बढ़ रहा है, यानी हर दिन मिलने वाले नए कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इसको देखते हुए राज्य सरकारें हालात की गंभीरता से समीक्षा करें और जरूरी होने पर कोविड-19 को लेकर नई गाइडलाइन भी जारी करें। गुजरात में मिला कोरोना का नया वैरिएंट गुजरात में कोरोना का नया वैरिएंट XE मिल गया है. वहां पर पहले मामले की पुष्टि हो गई है. इससे पहले मुंबई में भी एक मरीज इस नए वैरिएंट से संक्रमित हो चुका है. आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का मेगा ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का मेगा ऑपरेशन जारी है। यहां अनंतनाग में हुए एक एनकाउंटर में उत्तरी कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर रहा निसार डार मारा गया है। वहीं, कुलगाम में भी लश्कर का एक स्थानीय आतंकी मारा गया है। हैकर्स ने ट्विटर हैंडल का प्रोफाइल बदला Uttar Pradesh के CM Yogi Adityanath के कार्यालय का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल शुक्रवार देर रात हैक हो गया. हैकर्स ने सीएम योगी के ऑफिस के ट्विटर हैंडल को हैक करने के बाद उसकी डीपी भी बदल दिया और एक के बाद एक कई ट्वीट किए. इसके अलावा हैकर्स ने सैकड़ों यूजर्स को टैग किया.. हालांकि कुछ समय बाद अकाउंट फिर से बहाल हो गया। पाकिस्तान में इन दिनों सियासी संकट का सामना पाकिस्तान इन दिनों सियासी संकट का सामना कर रहा है.इमरान खान ने बीते दिन भारत की तारीफ में कसीदे पढ़े तो मरियम नवाज ने पलटवार करते हुए कहा कि याद रखें कि वहां भी अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार एक वोट से गिर गई थी।