ऐप भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड-1064 का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में विजिलेंस विभाग द्वारा निर्मित ऐप भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड-1064 का शुभारंभ किया । मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस ऐप का क्रियान्वयन मजबूती के साथ किया जाएगा । सीएम धामी ने कहा कि इस ऐप के माध्यम से जुड़ी शिकायतों मिलेंगे उनका यथाशीघ्र निस्तारण किया जाएगा । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की शिकायत कर्ता इस शिकायत पर अगर विशेष जांच की भी जरूरत पड़ेगी तो सीधी विजिलेंस जांच की जाएगी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रुड़की पहुँचे जहाँ वह रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के आवास पर पहुँचे जिसके बाद उन्होंने जीवन दीप आश्रम पहुँच कर पूजा अर्चना में भाग लिया पुष्कर सिंह धामी का मुख्यमंत्री बनने के बाद आज रुड़की में पहला दौरा है जिसमे पहले वह रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के आवास पर पहुँचे जहाँ उन्होंने कन्या पूजन किया वही उन्होंने जीवनदीप आश्रम में भी पूजा अर्चना में हिस्सा लिया चैत्र नवरात्रि अब अंतिम पड़ाव पर हैं। आज, शुक्रवार को मां दुर्गा के आठवें स्वरूप की पूजा की जाती है। नवरात्रि की अष्टमी तिथि को मां दुर्गा के मां महागौरी स्वरूप की उपासना की जाती है। मान्यता है कि मां महागौरी की पूजा करने से धन व सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसी बीच आज मां डाट काली के मंदिर में नवरात्र में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पूरे परिवार ने माँ डाटवाली , देहरादून में सामूहिक प्रसाद चढ़ाया और वही पर भंडारे का भी कार्यक्रम सम्पादित किया गया जिसमे कई भक्तों ने शिरकत ली। उत्तराखंड में धामी की सरकार बनने के बाद फिर से गरीबो की कल्याण योजना को फिर से शुरू कर दिया है जिसके अवधि 6 माह के लिये बढ़ दी गई है। गरीबो के लिए चलाई गई योजना से लोगो मे खुशी नजर आई है। बढ़ती महंगाई के बीच सरकार द्वारा पुनः गरीबो के लिए निःशुल्क गेंहू ओर चावल वितरित किये जाने को लेकर जनता ने आभार व्यक्त किया है। उसके साथ ही बढ़ती महंगाई पर भी रोक लगाए जाने की मांग भी की है। उत्तराखंड के सहकारिता बैंक 20 साल के दौरान प्रॉफिट में आने पर सहकारिता मंत्री खुश नजर आए इस बड़ी उपलब्धि के लिए केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने धन सिंह रावत को बधाई दी है रुड़की में विजिलेंस की टीम ने छापेमारी करते हुए रुड़की तहसील में तैनात कानुगो राजकुमार सैनी ने एक महिला से किसी कार्य के लिए रिश्वत की मांग की थी महिला ने मामले की शिकायत विजिलेंस को की और बात होने के अनुसार महिला आज 15 हजार रुपये लेकर कानूनगों के पास पहुँची जैसे ही कानूनगो ने पैसे लिए पहले से तैनात विजिलेंस की टीम ने उसे दबोच लिया। वहीं विजिलेंस की कार्रवाई के दौरान तहसील में हड़कम्प मचा रहा जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा के कीर्ति नगर के.वनों की आग अब रिहायशी इलाकों तक भी पहुंच गई है. ऐसे में आग की चपेट में इन इलाकों में लगे फलदार पेड़ भी आ गए हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है.