Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Dec-2025

देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के ऐतिहासिक ड्रिल स्क्वायर में आज 157वीं पासिंग आउट परेड का भव्य आयोजन किया गया। गौरव परंपरा और सैन्य गरिमा से परिपूर्ण इस अवसर पर अधिकारी कैडेट्स को भारतीय सेना में कमीशन प्रदान किया गया। यह समारोह अकादमी के आदर्श वाक्य “वीरता और विवेक” तथा कैडेट्स के कठोर प्रशिक्षण अनुशासन और अदम्य साहस का सशक्त प्रतीक रहा थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने परेड की समीक्षा की और नव-नियुक्त अधिकारियों को प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर बधाई दी। उन्होंने युवा अधिकारियों के उच्च स्तर के अनुशासन नेतृत्व क्षमता और सहनशक्ति की प्रशंसा करते हुए उन्हें भारतीय सेना की गौरवशाली परंपराओं का निर्वहन करने तथा निष्ठा प्रतिबद्धता और सम्मान के साथ राष्ट्र सेवा करने का आह्वान किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सेना में कमीशन प्राप्त करना केवल प्रशिक्षण की समाप्ति नहीं बल्कि राष्ट्र के प्रति आजीवन कर्तव्य और निस्वार्थ सेवा की शुरुआत है। अपनी वीरता-साहस-शौर्य- अनुशासन व देश सेवा की भावना लिए आज आई एम ए देहरादून से 525 कैरेट्स पास आउट हुए। जिसमें 34 मित्र राष्ट्रों के केडेट भी शामिल रहे। इस दौरान देश की थल सेना में शामिल हुए इन सैन्य अधिकारियो के परिवारजन भी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने। इस दौरान थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने परेड की समीक्षा की और नव-नियुक्त अधिकारियों को प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर बधाई दी। उन्होंने युवा अधिकारियों के उच्च स्तर के अनुशासन नेतृत्व क्षमता और सहनशक्ति की प्रशंसा करते हुए उन्हें भारतीय सेना की गौरवशाली परंपराओं का निर्वहन करने तथा निष्ठा प्रतिबद्धता और सम्मान के साथ राष्ट्र सेवा करने का आह्वान किया। मुनिकीरेती के तपोवन स्थित डेक्कन वैली में कैफे संचालक नितिन देव की चार गोली मारकर हत्या करने वाले रामवीर गैंग के सुपारी किलर विक्की यादव को पुलिस और एसओजी की टीम ने यूपी के ग्राम हल्दी बलिया में उसके घर से दबोचा है। गिरफ्तार कर किलर को आज मुनिकीरेती थाने लाया गया। पूछताछ के बाद आरोपी को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। मामले में विक्की यादव का दूसरा साथी प्रकाश पांडेय पहले ही टिहरी जेल में बंद है। हत्या की साजिश रचने और सुपारी देने वाला विपिन नैय्यर भी पोक्सो के मामले में जिला कारागार देहरादून की हवा खा रहा है। सुपारी किलर से विपिन नैय्यर को मिलवाने वाला विमलेश भी जेल की सलाखों के पीछे बंद है। पौड़ी के कंडोलिया मैदान में आज सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने किया। इस अवसर पर गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी भी विशेष रूप से मौजूद रहे।खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि केंद्र सरकार पहाड़ी क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव पहाड़ों के युवाओं और खेल प्रेमियों को आगे बढ़ने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा।उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया और फिट इंडिया जैसी योजनाओं के माध्यम से देशभर के खिलाड़ियों को बेहतर अवसर दिए जा रहे हैं ताकि प्रतिभावान खिलाड़ी आगे चलकर देश का प्रतिनिधित्व कर सकें।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेल संस्कृति को मजबूत किया जा रहा है जिसका सकारात्मक असर दिखाई दे रहा है। आज देश में खेलों का स्तर तेजी से बढ़ रहा है और युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं।इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी खेल प्रेमी और स्थानीय लोग कंडोलिया मैदान में मौजूद रहे । उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजनीति में जो कुछ भी इस समय हो रहा है वह ठीक वही है जो वह हमेशा चाहते थे। उन्होंने खुद को एक पक्का राजनीतिक कार्यकर्ता बताया और कहा कि वह छात्र राजनीति से आए हैं इसके साथ ही उनका कहना है कि भले ही उनकी पीएचडी मिलिट्री साइंस में है लेकिन राजनीति की समझ उन्होंने लंबे अनुभव से हासिल की है मीडिया में बढ़ती चर्चाओं पर हरक सिंह रावत ने तंज कसते हुए कहा कि बिना किसी प्रचार खर्च के उनका नाम लगातार सुर्खियों में बना हुआ है l उन्होंने मीडियाकर्मियों का धन्यवाद करते हुए बीजेपी नेताओं पर भी निशाना साधा रावत का कहना है कि बीजेपी के लोग जितना उन्हें गिराने की कोशिश करेंगे वह उतना ही आगे बढ़ते जाएंगे उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग उनके खिलाफ लिखते हैं लेकिन बड़ी संख्या में लोग उनके पक्ष में भी लिख रहे हैं। गोवा क्लब में हुए भीषण अग्निकांड के बाद फायर विभाग शहर के होटलों अस्पतालों शॉपिंग मॉल और बड़ी व्यावसायिक इमारतों की अग्नि सुरक्षा को लेकर हरकत में आया है। विभाग ने युद्धस्तर पर इन प्रतिष्ठानों में अग्नि सेफ्टी मानकों के ऑडिट का काम शुरू किया है। ऑडिट के पहले दिन एक होटल और एक अस्पताल के निरीक्षण में अग्नि सुरक्षा मानकों में कमियां पाई गईं। फायर विभाग ने इन कमियों को पूरा करने के लिए संबंधित संचालकों को तीन दिन का समय दिया है। विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि इस समय सीमा के भीतर सेफ्टी मानक पूरे नहीं किए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एफएसओ सुनील दत्त तिवारी ने बताया कि गोवा की घटना के बाद अग्निशमन मुख्यालय के निर्देश पर यह विशेष ऑडिट अभियान चलाया जा रहा है। इसका