प्रदेश के कई इलाकों में इन दिनों तेंदुआ भालू और अन्य जंगली जानवरों की बढ़ती गतिविधियों के कारण दहशत का माहौल है कई जगहों पर स्कूल जाने वाले बच्चों को जान का खतरा बना हुआ है हालात की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं संवेदनशील इलाकों में पिंजरे लगाए गए हैं और जानवरों को ट्रैंकुलाइज करने की कार्रवाई भी जारी है। सरकार की ओर से यह भी साफ निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी स्थान पर स्थिति बेकाबू होती है और जन-जीवन पर सीधा खतरा बनता है तो सख्त कदम उठाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रभावित इलाकों के प्राथमिक स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गई है वहीं कुछ स्कूलों में बच्चों को सुरक्षित लाने–ले जाने की जिम्मेदारी वन विभाग की टीम निभा रही है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि जहां-जहां दिक्कत सामने आई वहां तुरंत एक्शन लिया गया है और अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। सरोवर नगरी नैनीताल से दूर भीमताल विधानसभा क्षेत्र में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जनपद नैनीताल के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री लेटीबुंगा मैदान ग्राम पंचायत शशबनी पहुंचे जहाँ उन्होंने 112 करोड़ 34 लाख रुपये की कुल 17 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया और स्थानीय जनता को संबोधित किया मुख्यमंत्री ने कहा कि भीमताल विधानसभा सहित पूरे नैनीताल जिले के समग्र विकास के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय विधायक द्वारा उठाए गए मुख्य मार्ग–10 की खराब स्थिति पर तत्काल संज्ञान लेते हुए लगभग 9.5 करोड़ रुपये सड़क पुनर्निर्माण हेतु स्वीकृत किए गए हैं। उत्तराखंड के लिए आज का दिन अत्यंत सम्मानजनक साबित हुआ है। मुख्यमंत्री के अपर सचिव एवं सूचना महानिदेशक IAS बंशीधर तिवारी को सुशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया है IAS बंशीधर तिवारी राज्य के उन प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों में गिने जाते हैं जिन्होंने अपनी निष्पक्ष कार्यशैली पारदर्शी निर्णयों और तेज संवेदनशील प्रशासनिक दृष्टिकोण से अलग पहचान बनाई है। जिला प्रशासन से लेकर शासन स्तर तक की अनेक महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को संभालते हुए उन्होंने विकास कार्यों और प्रशासनिक सुधारों को नई दिशा प्रदान की है। आगामी शीतकालीन यात्रा/पर्यटन सीजन/क्रिसमस/नव वर्ष तथा स्कूलों की छुट्टियों के दौरान काफी संख्या में पर्यटकों के देहरादून आगमन की सम्भावना के दृष्टिगत प्रतिबन्धित चौराहों/स्थानों पर धरना प्रदर्शन जुलूस रैली आदि करने वालों पर होगी कार्यवाही बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन जुलूस रैली आदि का आयोजन करने वाले आयोजकों पर बी0एन0एस0 की धारा 223 के तहत किया जायेगा मुकदमा दर्ज। आगामी शीतकालीन यात्रा/पर्यटन सीजन/क्रिसमस/नव वर्ष तथा स्कूलों की छुट्टियों के दृष्टिगत काफी संख्या में पर्यटकों के देहरादून व आस-पास के पर्यटक स्थलों पर आने की सम्भावना तथा वर्तमान में चल रहे शादियों के सीजन के दौरान शहर में आये दिन होने वाले धरना प्रदर्शनों जुलूसों आदि के कारण जाम की स्थिती उत्पन्न होने से आमजन को होने वाली असुविधा के दृष्टिगत घंटाघर गांधी पार्क परेड ग्राउण्ड व उसके आस-पास के क्षेत्र कनक चौक एस्ले हाल चौक दर्शन लाल चौक तहसील चौक तथा बुद्धा चौक आदि स्थानों पर धरना प्रदर्शन जुलूस शोभा यात्रा रैली आदि का आयोजन करने किसी प्रकार की नारे बाजी करने अथवा बिना अनुमति के लाउड स्पीकरों का प्रयोग करने पर सम्बन्धित आयोजकों के विरूद्ध भा0न्या0सं0 की धारा 223 के तहत मुकदमा दर्ज कर वैघानिक कार्यवाही की जायेगी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मुक्तेश्वर लेटिबुंगा पहुंचे जहां स्थानीय लोगों ने पारम्परिक रूप से उनका स्वागत किया l इस दोरान सभा में पुष्कर धामी के अभिभाषण सुनने रामगढ़ धारी और भीम ताल ओखल कांडा विकास खंड से अधिक संख्या मे स्थानीय लोग पहुंचे l कार्यक्रम के दोरान स्थानीय विधायक और अनेक जनप्रतिनिधि द्वारा मंच में मुख्यमंत्री का स्वागत किया वही मुख्यमंत्री ने सभा के दोरान लगभग 112 करोड़ 34 लाख की 17 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया जिसमें कैंची बाईपास सड़क स्कूल गोशाला निमार्ण शामिल है वही मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड में निरन्तर विकास किया जा रहा है l शहर में अतिक्रमण कूड़ा उठान स्वच्छता और शहरी सुधार से जुड़े मुद्दों पर नगर निगम में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कमिश्नर नगर आयुक्त मेयर क्षेत्रीय विधायक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि कूड़ा उठान में तेजी लाने के लिए कूड़ा संग्रहण वाहनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि सभी वार्डों में समय पर और व्यवस्थित सफाई सुनिश्चित हो सके। अतिक्रमण हटाने सड़कों के सुधार नालों की सफाई और सार्वजनिक स्थलों की बेहतरी पर भी विस्तार से चर्चा हुई। अधिकारियों को निर्धारित समयसीमा में कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।।