Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
15-Dec-2025

परिवीक्षा अवधि आदेश से कर्मचारियों को लाखों का नुकसान कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में 2019 के बाद जारी एक आदेश के चलते तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को परिवीक्षा अवधि में चार लाख रुपए तक का नुकसान हो रहा है। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि समान काम के बावजूद वेतन में भेदभाव नैसर्गिक न्याय के खिलाफ है। लोक सेवा आयोग से नियुक्त कर्मचारियों की परिवीक्षा अवधि दो साल जबकि कर्मचारी चयन मंडल से नियुक्त कर्मचारियों की अवधि तीन साल होने से नुकसान बढ़ रहा है। कर्मचारी संगठन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से इस आदेश को निरस्त कर परिवीक्षा अवधि दो साल करने की मांग कर रहे हैं। लाड़ली बहना योजना पर बीजेपी का बड़ा रोडमैप बीजेपी ने महिलाओं को साधने के लिए तीन साल का विस्तृत रोडमैप तैयार किया है। पार्टी की योजना है कि 2027 के निकाय चुनाव तक लाड़ली बहना योजना की राशि में आंशिक बढ़ोतरी की जाए और विधानसभा चुनाव तक इसे तीन हजार रुपए तक पहुंचाया जाए। इसके अलावा 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए नई योजना लाने और महिला स्व-सहायता समूहों को सशक्त करने की तैयारी भी चल रही है। भोपाल में बना दुनिया का सबसे लंबा सैंडविच भोपाल ने एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (IHM) भोपाल ने 269.9 फीट लंबा और 8 इंच चौड़ा सैंडविच मात्र 7 मिनट 26 सेकेंड में तैयार किया। लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम की मौजूदगी में रिकॉर्ड दर्ज किया गया है हालांकि अंतिम पुष्टि के लिए दो से ढाई महीने का इंतजार रहेगा। ग्वालियर में बारात लौटी खाली हाथ ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र में एक शादी उस वक्त टूट गई जब दुल्हन और उसके पिता ने विवाह से इनकार कर दिया। आरोप है कि दूल्हे को दिव्यांग बताकर बारात लौटा दी गई। दूल्हे पक्ष का आरोप है कि दुल्हन पक्ष ने बारातियों को बंधक बनाकर 10 लाख रुपए की मांग की। मामला पुलिस जांच में है। न्यू भेड़ाघाट में सेल्फी बनी मौत की वजह जबलपुर के पर्यटन स्थल न्यू भेड़ाघाट में सेल्फी लेते वक्त एक महिला नर्मदा नदी में गिर गई। महिला की पहचान विजय नगर निवासी स्वाति गर्ग (36) के रूप में हुई है। घंटों की तलाश के बाद उनका शव दो किलोमीटर दूर स्वर्गद्वारी में मिला। बताया गया कि वे अपनी शादी की सालगिरह मनाने परिवार के साथ आई थीं। अनूपपुर डबल मर्डर: हत्या से पहले का वीडियो वायरल अनूपपुर जिले के डबल मर्डर केस में हत्या से पहले का वीडियो सामने आया है जिसमें सौतेला बेटा और उसके सहयोगी हत्या की योजना बनाते दिख रहे हैं। आरोप है कि सौतेले बेटे ने अपने माता-पिता की हत्या के लिए 5 लाख रुपए की सुपारी दी थी। इस हत्याकांड में 5 लोग शामिल थे जिनमें दो नाबालिग भी हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। प्रदेश में घना कोहरा विजिबिलिटी घटी मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ सीजन का पहला घना कोहरा देखने को मिला। मुरैना रायसेन भोपाल और टीकमगढ़ सहित कई जिलों में विजिबिलिटी 50 मीटर तक सिमट गई। वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और कोहरा और बढ़ सकता है।